Samsung Foldable Phone Launch: स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग 20 फरवरी को अपना पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च करने जा रही है. सैमसंग ने इसका टीजर जारी किया है. इस लॉन्चिंग इवेंट में गैलेक्सी एस 10 (Galaxy S10) और गैलेक्सी वॉच एक्टिव (Galaxy Watch Active) स्मार्टवॉच भी लॉन्च होने की संभावना जताई जा रही है.
नई दिल्ली. स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग 20 फरवरी को होने वाले लॉन्चिंग इवेंट में गैलेक्सी एस 10 के साथ फोल्डेबल फोन भी लॉन्च करने जा रही है. सैमसंग ने अपने पहले फॉल्डेबल फोन की लॉन्चिंग से पहले एक टीजर भी जारी किया है, जिसमें 20 फरवरी को इसे दुनिया के सामने लाने की बात कही है. इससे पहले पिछले साल नवंबर में कंपनी ने मार्केट में फोल्डेबल फोन लाने की बात कही थी.
आगामी 20 फरवरी को सैमसंग का लॉन्चिंग इवेंट है, जिसमें गैलेक्सी एस 10 के साथ स्मार्टवॉच गैलेक्सी वॉच एक्टिव के लॉन्च होने की संभावना है. अब कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस इवेंट में फोल्डेबल फोन लॉन्च करने की जानकारी दी है.
The future of mobile will unfold on February 20, 2019. #SamsungEvent pic.twitter.com/MHvwrt7Rf4
— Samsung Mobile (@SamsungMobile) February 11, 2019
हालांकि ट्वीट किए हुए टीजर में फोल्डिंग फोन के लुक्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन इसके लॉन्च होते ही स्मार्टफोन मार्केट में तहलका मच जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सैमसंग के अपकमिंग फोल्डेबल फोन में दो डिस्प्ले होगी, एक 4.58 इंच और दूसरी 7.3 इंच की. छोटी डिस्प्ले फोन के बाहर की ओर होगी और बड़ी वाली दूसरी तरफ होगी. पिछले महीने एक वीडियो भी सामने आया था जिसे सैमसंग फोल्डेबल फोन के प्रोमो के रूप में देखा जा रहा था.