नई दिल्ली: दुनिया टेक्नॉलजी के मामले में हर दिन आगे बढ़ रही है। शरीर के किसी अंग के ऑपरेशन डॉक्टर करते हैं, मगर फिर भी शरीर के कुछ हिस्से ऐसे होते हैं जहां डॉक्टर भी नहीं पहुंच पाते हैं। इस काम को पूरा करने के लिए रोबोट आ चुके हैं। तकनीक तेजी से बदल रही […]
नई दिल्ली: दुनिया टेक्नॉलजी के मामले में हर दिन आगे बढ़ रही है। शरीर के किसी अंग के ऑपरेशन डॉक्टर करते हैं, मगर फिर भी शरीर के कुछ हिस्से ऐसे होते हैं जहां डॉक्टर भी नहीं पहुंच पाते हैं। इस काम को पूरा करने के लिए रोबोट आ चुके हैं।
तकनीक तेजी से बदल रही है और हर दिन ग्रो कर रही है। ऐसे कई काम है जिसमें अब रोबोट इंसानों की जगह ले रहे हैं। सर्जरी और ऑपरेशन जैसे काम जो डॉक्टर और सर्जन करते हैं। पर यहां भी अब रोबोट अपनी कला दिखा रहे हैं। अमेरिका में ऐसा ही कुछ हुआ है जहां रोबोट ने एक महिला की किडनी ट्रांसप्लांट की है।
अमेरिका में ओहियो के शहर क्लीवलैंड में एक 70 वर्षीय महिला जोआन कुकुला की दोनों किडनियां खराब हो चुकी थी। इसके बाद वो किडनी ट्रांसप्लांट के लिए क्लीवलैंड के एक क्लिनिक आई, जहां उनकी मुलाकात डॉक्टर मोहम्मद एल्टेमामी और उनकी टीम से हुई थी। ये टीम ही ऐसा करने वाली है, ये लोग मेडिकल क्षेत्र में अपनी सर्जरी से एक मिसाल कायम करेंगे।
जब भी इंसान के शरीर में कोई सर्जरी होती है तो कई ऐसे अंग या हिस्से होते हैं जहां तक औजार पहुंच नहीं पाते हैं, रोबोट की मदद से यह काम आसान हो जाएगा। रोबोटिक सर्जरी में पहले से सबकुछ प्लान किया जाता है, रोबोट को राइट एडवाइजरी और फॉलो-अप्स के साथ तैयार किया जाता है। इसलिए रोबोट द्वारा सर्जरी करने में असफलता के चांस कम होते हैं। साथ हो रोबोटिक सर्जरी में इंसान के शरीर से खून का बहाव भी कम होता है।
रोबोटिक सर्जरी से मेडिकल वर्ल्ड एक नई सफलता पाएगा, रोबोट की मदद से मरीज का ट्रीटमेंट ज्यादा रिलायबल होगा। रोबोट की मदद से की गई सर्जरी ज्यादा कामयाब रहेगी और लाइफ रिस्क कम होगा। ऐसी सर्जरी कम समय में ज्यादा लोगों की मदद कर सकेगा। आगे चलकर ऐसी टेक्नॉलजी के लिए भी काम किया जाएगा, जिसमें रोबोट बिना डॉक्टर की मदद से भी पूरी सर्जरी खुद कर सकेगा। रोबोटिक सर्जरी ऐसे हिस्सों की सर्जरी भी आसानी से कर पाएगा जहां डॉक्टर नहीं पहुंच पाते हैं।
Also read…
गर्भावस्था में महिलाओं का कितना वजन सही रहता है, ज्यादा वेट से हो सकती हैं ये दिक्कतें