रोबोट काम का प्रेशर सहन नहीं कर सका, तंग आकर कर ली खुदकुशी Robot could not bear the pressure of work, got fed up and committed suicide
नई दिल्ली: दक्षिण कोरिया के गुमी सिटी काउंसिल में काम करने वाले एक रोबोट ने आत्महत्या कर ली है. ये खबर सुनने के बाद हर कोई हैरान है कि ऐसा कैसे हो सकता है.अक्सर देखा गया है कि काम का दबाव न झेल पाने की वजह से लोग घबराहट में गलत कदम उठा लेते हैं। दुनियाभर में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कोई रोबोट अत्यधिक काम के दबाव के कारण आत्महत्या कर लेगा? जी हां, ये बात थोड़ी चौंकाने वाली है, लेकिन सच है।
ये मामला दक्षिण कोरिया से सामने आया है, जिसने दुनिया भर के लोगों को हैरान कर दिया है। कोई भी यह नहीं समझ पा रहा है कि एक रोबोट कैसे आत्महत्या कर सकता है। ये पूरी घटना साउथ कोरिया के गुमी सिटी काउंसिल की है.
जानकारी के मुताबिक, यह रोबोट सिटी काउंसिल बिल्डिंग में काम कर रहा था, उसी बिल्डिंग की पहली और दूसरी मंजिल के बीच में एक सीढ़ी के नीचे लोगों को वो बिखरा हुआ मिला. वहां पर मौजूद लोगों के मुताबिक उन्होनें रोबोट के गिरने से कुछ समय पहले उसमें असामान्य व्यवहार देखा था. इस घटना के बाद से लोग रोबोट की इस हालत के पीछे की क्या वजह रही होगी और लोग कई तरह के सवाल उठा रहें हैं.
रोबोट की आत्महत्या के बाद गुमी शहर में लोग काफी चिंतित हैं। इसे देखते हुए गुमी सिटी काउंसिल ने रोबोटों को नियोजित करने की अपनी योजना को रोकने का फैसला किया है. इस फैसले के बाद कुछ लोग हैरान हो गए हैं क्योंकि दक्षिण कोरिया दुनिया के उन देशों में से एक है जहां बड़ी तेजी से कंपनियों और फैक्ट्रियों में रोबोट का इस्तेमाल किया जा रहा है। वहां इस तरह का फैसला लेना चौंकाने वाला है.’ इस रोबोट को कैलिफोर्निया की स्टार्टअप कंपनी Bear रोबोटिक्स ने बनाया है। फिलहाल इस घटना ने भविष्य में रोबोट को लेकर एक नए मुद्दे को जन्म दे दिया है.
Also read…
अब लंबे ईमेल पढ़ने की क्या जरूरत है? Gmail के इस AI फीचर से मिलेगी नोट्स