September 17, 2024
  • होम
  • Republic Day 2024: रिपब्लिक डे पर दोस्तों और सगे संबंधियों को WhatsApp पर ऐसे भेजें शुभकामनाएं

Republic Day 2024: रिपब्लिक डे पर दोस्तों और सगे संबंधियों को WhatsApp पर ऐसे भेजें शुभकामनाएं

  • WRITTEN BY: Sachin Kumar
  • LAST UPDATED : January 24, 2024, 8:59 pm IST

नई दिल्ली। 26 जनवरी को भारत में राष्ट्रीय पर्व, गणतंत्र दिवस(Republic Day 2024) मनाया जाता है। ये दिन हर भारतीय के लिए गर्व का दिन होता है। 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ था। इस राष्ट्रीय पर्व को भारत के हर शहर, हर कस्बे और नगर में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने सगे-संबंधियों और दोस्तों को बधाई संदेश भेजते हैं। जिसके लिए वो वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यही नहीं वॉट्सऐप पर आपको स्टीकर और GIF के कई ऑप्शन मिलते हैं, जो कंपनी द्वारा समय-समय पर अपडेट किए जाते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे वॉट्सऐप की मदद से हम अपने दोस्तों और संबंधियों को गणतंत्र दिवस विश कर सकते हैं। साथ ही ये भी कि आप एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर गणतंत्र दिवस (Republic Day 2024) WhatsApp स्टिकर कैसे डाउनलोड किया जा सकता है?

WhatsApp पर ऐसे भेजें स्टीक

  • सबसे पहले अपने फोन में Google Play Store खोलें और गणतंत्र दिवस WhatsApp स्टीकर खोजें।
  • अब अपनी पसंद का स्टिकर पैक डाउनलोड करें और इसे खोलें।
  • अब इसमें ‘Add’ या ‘Add in WhatsApp’ या ‘+’ बटन को दबा दें।
  • अब कंपर्मेशन पॉपअप पर ऐड बटन को टैप करें।
  • अब आप यहां से अपने WhatsApp पर जाएं और कोई भी चैट विंडो खोलें।
  • अब यहां स्टिकर सेक्शन में जाकर ऐड स्टिकर पैक को खोजें।
  • इसके बाद WhatsApp पर लौट आएं और किसी भी स्टिकर को चुनकर अपने दोस्तों को भेजें।

WhatsApp पर ऐसे भेजें जीआईएफ

  • इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में WhatsApp ओपेन करें।
  • अब उस चैट पर जाएं जहां आप GIF भेजना चाहते हैं।
  • अब जीआईएफ सेक्शन में जाकर, ‘हैप्पी रिपब्लिक डे’ या ‘रिपब्लिक डे’ लिखें।
  • ऐसा करने पर आपको यहां GIF के ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • अब आप अपने पसंद के GIF पर टैप करें और इसे भेजें।

ये भी पढ़ें- अब Android यूजर्स को भी मिलेगा Google Photos का ये नया फीचर, ऐसे करें इनेबल

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन