Reliance Jio Fiber Installation: आज यानी 5 सितंबर को रिलायंस जियो फाइबर सर्विस की कॉमर्शियल शुरुआत हो जाएगी, जब इसके ऑफर और प्लान्स की पूरी डिटेल सामने आ जाएगी. रिलायंस जियो फाइबर की शुरुआत होने के बाद ग्राहक आसान स्टेप्स को फॉलो कर अपने घर में रिलायंस जियो फाइबर राउटर और सेट टॉप बॉक्स इंस्टॉल करा सकेंगे और उनसे इंस्टॉलेशन फीस नहीं वसूली जाएगी. जानें अपने घर या ऑफिस में कैसे कराएं रिलायंस जियो गीगाफाइबर इंस्टॉल.
नई दिल्ली. Reliance Jio Fiber Installation: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड आज अपने रिलायंस जियो फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस के कॉमर्शियल लॉन्च के साथ ही भारतीय टेलिकॉम सेक्टर में धमाका करने के लिए पूरी तरह तैयार है. बीते कुछ दिनों से लाखों लोग रिलायंस जियो फाइबर के लिए अप्लाई और रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं और आज रिलायंस जियो फाइबर के प्लान्स की पूरी जानकारी सामने आते ही वे अपने घर या ऑफिस में रिलायंस के सेट टॉप बॉक्स, लैंडलाइन सेवा, हाई स्पीड इंटरनेट समेत अन्य सुविधाओं को जल्द से जल्द इंस्टॉल करने को लेकर प्रयास करने लगेंगे.
रिलायंस जियो फाइबर अपने घर या ऑफिस में इंस्टॉल करने के लिए ग्राहकों को कुछ आसान प्रक्रियाओं का पालन करना होगा. सबसे पहले ये बता दूं कि जियो फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस इंस्टॉल करने के लिए रिलायंस ग्राहकों से कोई फीस नहीं लेगा और इंस्टॉलेशन बिल्कुल फ्री है. हालांकि रिलायंस जियो फाइबर राउटर का चार्ज 2,500 रुपये ग्राहकों से वसुला जाएगा. रिलांयस के इंजीनियर आपके कहे अनुसार आपके एड्रेस पर विजिट करेंगे और ब्रॉडबैंड सिस्टम को इंस्टॉल कर देंगे. इंस्टॉलेशन पूरा होने के 2 घंटे के अंदर जियो गीगाफाइबर ऐक्टिवेट हो जाएगा. ग्राहकों से रिफंडेबल सिक्योरिटी के अलावा कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा. बाद में कस्टरम अगर रिलायंस जियो फाइबर अनइंस्टॉल करते हैं तो उन्हें राउटर का चार्ज वापिस कर दिया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि रिलायंस जियो फाइबर के लिए रजिस्ट्रेशन करारा जरूरी है. इसके लिए ग्राहक Jio GigaFiber की वेबसाइट पर जाएं. ग्राहक वहां अपने घर या ऑफिस का एड्रेस डालें और उनसे जरूरी जानकारियां भरें. इसके बाद ग्राहकों से उनका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, जैसी जरूरी डिटेल मांगी जाएगी. इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा. ओटीपी और एड्रेस कन्फर्म करने के बाद रिलायंस जियो के रिप्रजेंटेटिव आपसे बात करेंगे और फिर वे कस्टमर के घर आकर रिलायंस जियो फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस शुरू करने के लिए राउटर सेट टॉप बॉक्स समेत अन्य चीजें इंस्टॉल कर देंगे.
यहां बता दूं कि बीते महीने रिलायंस ने रिलायंस जियो गीगाफाइबर की लॉन्चिंग की घोषणा के साथ ही मिक्स्ड रियलिटी (एमआर) और वर्चुअल रियलिटी को लेकर भी कई बड़ी घोषणाएं की थीं. एमआर शॉपिंग के जरिये लोग घर बैठे ऑनलाइन ड्रेस ट्रायल कर सकते हैं, वहीं एमआर एजुकेशन के जरिये स्टूडेंट्स एजुकेशन पाने की अद्भुत तकनीक से रूबरू हो सकते हैं.