Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Reliance JioGigaFiber Plans: जियो गीगाफाइबर लाया धमाकेदार ऑफर, 3 महीने तक फ्री मिलेगा 100 जीबी डेटा

Reliance JioGigaFiber Plans: जियो गीगाफाइबर लाया धमाकेदार ऑफर, 3 महीने तक फ्री मिलेगा 100 जीबी डेटा

Reliance JioGigaFiber Plans: रिलायंस जियो यूजर्स के लिए जियो लकेर आ रहा है एक और धमाकेदार ऑफर. इस जियो गीगाफाइबर प्रीव्यू ऑफर को 100 एमबीपीएस की स्पीड से 3 महीनें तक के लिए 100 जीबी डेटा मिलेगा.

Advertisement
Reliance JioGigaFiber Plans: Reliance Jio Gigafiber brought great offer for users, free 100 GB data for 3 months
  • December 19, 2018 11:01 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. रिलायंस जियो यूजर्स के लिए जियो लेकर आ रहा है एक और धमाकेदार ऑफर. ये ऑफर जियो अपने गीगाफाइबर यूजर्स के लिए लेके आ रहा है. जैसा कि आप जानते हैं कि जियो ने अपनी शुरूआत 6 महीने तक 4जी का डेटा फ्री देने के प्लान से की थी. ऐसा ही एक प्लान अब जियो अपने गीगाफाइबर यूजर्स के लिए लेके आ रहा है. रिलायंस जियो ने यह प्लान जियो गीगाफाइबर प्रीव्यू ऑफर वेबसाइट पर जारी कर दिया है.

जियो गीगाफाइबर प्रीव्यू ऑफर को 100 एमबीपीएस की स्पीड से 3 महीनें तक के लिए 100 जीबी डेटा मिलेगा. इसके दूसरी ओर जियो कम्पनी सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर यूजर्स से 4,500 रूपये जमा करायेगी. क्योंकि जियो गीगाफाइबर प्रीव्यू ऑफर के आधार पर यह सिक्योरिटी जमा करनी होगी. इसके साथ ही जियो गीगाफाइबर यूजर्स के घर पर कम्पनी जियो ओएनटी सेवा चालू करने के अलावा डेटा टॉप अप्स भी मिलेगा. ताकि घर बैठे यूजर्स गीगाहब की सेवा का आनंद उठा सके. इस ऑफर में अगर यूजर्स महीने का 100 जीबी डेटा खत्म भी कर लेता है फिर भी उसे 100 एमबीपीएस की स्पीड से डेटा मिलता रहेगा. साथ ही डेटा टॉप अप में यूजर्स को 40 जीबी डेटा मिलेगा.

इस ऑफर की खास बात ये है कि टॉप अप्स बिल्कुल फ्री हैं. हालांकि अभी जियो कम्पनी ने इस बात की पुष्टि नहीं की यूजर कितने टॉप अप को उपयोग कर सकता है. आपके बता दें कि जियो गीगाफाइबर यूजर्स के लिए इस शानदार ऑफर में जियो गीगाटीवी, स्मार्ट होम सॉल्सूशन और कई फ्री एक्सेस सेवाऐं मिलेगी. इसके अलावा यूजर्स को जियो एप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.

Huawei 5G Trials in India: भारत में 5जी ट्रायल करेगी चीनी स्मार्टफोन कंपनी हुवावे, दुनिया के कई देशों में मची खलबली

Realme U1 Sale on Amazon: 3 जीबी रैम के साथ रीयलमी के U1 स्मार्टफोन की आज से अमेजॉन पर शुरू हो रही है सेल, जानिए फीचर्ज और कीमत

Tags

Advertisement