Reliance JioFiber Broadband Plans: रिलायंस जियोफाइबर प्लान की शुरूआत आज से होगी और इसकी घोषणा रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी करेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो रिलायंस जियोफाइबर अपने ग्राहको को डीटीएच और सेट टॉप बॉक्स के अलावा कई अन्य प्लान फ्री में देने का ऐलान भी कर सकता है.
नई दिल्ली. Reliance JioFiber Broadband Plans Offers: रिलायंस जियो गीगाफाइबर (JioFiber ) ब्रॉडबैंड सर्विस प्लान की जानकारी ग्राहको को आज यानी कि 5 सितंबर को देगी. सूत्रों की मानें तो रिलायंस जियो गीगाफाइबर (JioFiber ) डायुरेक्ट टु होम (DTC) और केबल ग्राहको को आकर्षित करने के लिए मुफ्त में सेट टॉप बॉक्स दे सकती है. अगर ऐसा होता है तो ग्राहको की बल्ले-बल्ले होना तय है. वहीं दूसरी तरफ रिलायंस जियो गीगाफाइबर (JioFiber ) के आने से देश कि अन्य बड़ी टेलकॉम कंपनियां अपने व्यापार को लेकर संशकित हैं. कई बड़ी टेलीकॉम कंपनियां तो रिलायंस से टक्कर लेने के लिए अपने प्लान भी सस्ते करने पर विचार कर रही हैं.
सूत्रों की मानें तो रिलायंस जियोफाइबर प्लान 700 रुपये से शुरू होगा. रिलायंस जियोफाइबर के ऐलान के समय ही चेयनमैन मुकेश अंबानी ने इस प्लान को लेने वाले ग्राहको को 100 Mbps से 1gbps की ब्रॉडबैंड स्पीड और वार्षिक प्लान के लिए प्रतिबद्धता पर मुफ्त एचडी टीवी सेट देने की घोषिणा की थी. रिलायंस जियो के इस कदम से डीटीएच कंपनियों के कारोबार पूरी तरह से प्रभावित होना तय माना जा रहा है. इस ओर इशारा कई इकोनॉमिस्ट भी कर चुके हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो रिलायंस जियोफाइबर के ग्राहक एप्प के जरिए मोबाइल फिल्म और अन्य मनोरंजन के वीडियो देख सकेंगे. इसके लिए अलग से कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा. सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो रिलायंस जियोफाइबर अपने ग्राहको को सेट टॉप बॉक्स के जरिए वीडियो कॉलिंग की भी सुविधा मुहैया कराएगा. हालांकि रिलायंस जियोफाइबर ग्राहको को नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और हॉटस्टार की सुविधा नहीं मिलेगी.
आपको बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की 42वीं बैठक में रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियोफाइबर स्कीम के बारे में ऐलान किया था. अब तक रिलायंस जियोफाइबर प्लान के लिए लगभग 1 करोड़ से ज्यादा लोग रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं. हालांकि इस समय सिर्फ 5 लाख घरों में ही जियोफाइबर का ट्रायल चल रहा है.