Reliance Jio Phone Diwali 2019 Offer: मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो कंपनी एक बार फिर अपने ग्राहकों के लिए धमाकेदार ऑफर लेकर आई है. दशहरा और दिवाली के मौके पर रिलायंस जियो फोन 800 रुपये की भारी छूट के साथ महज 699 रुपये में बेचा जाएगा. जियो का दिवाली ऑफर 4 अक्टूबर 2019 से शुरू होगा. इसके लिए पुराने फोन को एक्सचेंज करने की जरूरत भी नहीं है. इस ऑफर में रिलायंस जियो फोन खरीदने वाले ग्राहकों को 700 रुपये का स्पेशल 4G डेटा बेनिफिट भी दिया जाएगा.
नई दिल्ली. Reliance Jio Phone Diwali 2019 Offer: रिलायंस जियो कंपनी दशहरा और दिवाली के मौके पर अपने ग्राहकों के लिए जियो फोन पर स्पेशल डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है. 1500 रुपये की कीमत वाला जियो फोन अब सिर्फ 699 रुपये की कीमत पर मिलने वाला है. त्योहारों के इस सीजन में मुकेश अंबानी की रिलायंस कंपनी जियो फोन पर 800 रुपये की भारी छूट दे रही है. जियो दिवाली ऑफर 2019 में जियो फोन खरीदने वाले ग्राहकों को अतिरिक्त 700 रुपये का स्पेशल डेटा बेनिफिट भी मिलने वाला है. रिलायंस जियो फोन दिवाली 2019 ऑफर 4 अक्टूबर से शुरू होगा. कंपनी का कहना है कि जो लोग अभी तक 2जी फोन इस्तेमाल करते आ रहे हैं उन्हें इस दिवाली 4जी फोन खरीदने का अच्छा मौका है.
रिलायंस जियो फोन के मौजूदा दाम 1500 रुपये हैं. यह एक स्मार्ट फीचर फोन है जो कि 4G LTE नेटवर्क पर काम करता है. इस फोन को कंपनी ने दो साल पहले लॉन्च किया था. लॉन्चिंग के दौरान इसकी कीमत 1500 रुपये रखी गई थी. हालांकि बाद में कंपनी ने इस फोन की खरीद पर 501 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी लेकर आई थी.
Reliance Jio Phone Price in India, offer:
जियो दिवाली ऑफर 2019 के दौरान ग्राहक 4 अक्टूबर 2019 से जियो फोन को 699 रुपये के सस्ते दाम में खरीद सकते हैं. इसके लिए पुराने फोन को एक्सचेंज करने की जरूरत भी नहीं है. दिवाली ऑफर में जो ग्राहक रिलायंस जियो फोन खरीदेंगे उन्हें कंपनी 700 रुपये का अतिरिक्त डेटा बेनिफिट भी देगी. दरअसल जियो फोन खरीदने वाले ग्राहकों को पहले 7 रिचार्ज पर 99 रुपये का अतिरिक्त 4जी इंटरनेट डेटा मिलेगा.
रिलायंस जियो कंपनी ने प्रेस रिलीज जारी कर दिवाली ऑफर की जानकारी दी है. कंपनी का कहना है कि जिस तरह रोटी, कपड़ा और मकान एक इंसान के मौलिक अधिकार होते हैं उसी तरह वर्तमान दौर में इंटरनेट और वॉइस कॉलिंग भी एक इंसान का हक है. जब जियो किफायती दाम पर फास्ट 4जी नेटवर्क और इंटरनेट डेटा दे रहा है तो ग्राहक 500 रुपये तक खर्च कर 2जी डेटा का उपयोग क्यों करें? इसलिए दशहरा और दिवाली के मौके पर कंपनी भारतीय ग्राहकों को बहुत सस्ती कीमत पर जियो फोन उपलब्ध करा रही है. ताकि 4जी नेटवर्क की स्पीड हर गांव और हर शहर के लोगों तक पहुंच सके.