Advertisement
  • होम
  • टेक
  • रिलायंस जियो का पेमेंट बैंक शुरू, 1 लाख रुपए तक करा सकते हैं जमा

रिलायंस जियो का पेमेंट बैंक शुरू, 1 लाख रुपए तक करा सकते हैं जमा

रिलायंस जियो के पेमेंट बैंक का ऑपरेशन मंगलवार से शुरू हो गया है. अब आप इसमें अकाउंट खोलकर 1 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं. रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने एक रिलीज के माध्यम से ऑपरेशन शुरू होने की जानकारी दी.

Advertisement
Reliance Jio Payments Bank begins operations
  • April 4, 2018 4:57 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. रिलायंस जियो के पेमेंट बैंक ने काम शुरू कर दिया है. जियो पेमेंट बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ज्वाइंट वेंचर है. रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी है. इसमें आरआईएल की 70 फीसदी हिस्सेदारी है और 30 फीसदी हिस्सेदारी आरबीआई की है. रिलायंस इंडस्ट्रीज उन 11 आवेदकों में से है जिन्हें अगस्त, 2015 में भुगतान बैंक की स्थापना की सैद्धान्तिक मंजूरी मिली थी.

जियो पेमेंट बैंक में सेविंग अकाउंट भी खुल सकता है. 5-6 कर्मचारियों वाले बिजनेस के लिए पेमेंट बैंक में सैलरी अकाउंट भी खुलवाया जा सकता है. इस खाते में एक लाख रुपए जमा करने की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा यूटिलिटी बिल पमेंट्स के लिए ऑफर्स भी आने की उम्मीद है. यही नहीं, पेमेंट बैंक के पास कस्टमर को सामान्य फाइनांशियल प्रोडक्ट्स जैसे म्युचुअल फंड और इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स देने का भी ऑप्शन होगा.

ऐसा माना जा रहा है कि जियो पेमेंट बैंक कई नए ऑफर्स भी दे सकता है. कुल मिलाकर पेमेंट बैंक से मोबाइल के जरिए बैंकिंग काफी आसान होगी और इसके लिए बैंकों के चक्कर लगाने से निजात भी मिलेगा. इसकी अपनी सीमाएं हैं, जो इसे सामान्य बैंकिंग से अलग बनाती है. रिजर्व बैंक की अधिसूचना में कहा गया है कि जियो पेमेंट बैंक ने तीन अप्रैल, 2018 से भुगतान बैंक के रूप में परिचालन शुरू कर दिया है. दूरसंचार क्षेत्र की भारती एयरटेल ने नवंबर, 2016 में सबसे पहले पेमेंट बैंक शुरू किया था.

Reliance Jio Prime Membership: रिलायंस जियो ने प्राइम यूजर्स को दी 1 साल की फ्री प्राइम मेंबरशिप

भारती एयरटेल का धमाका, यूजर्स को फ्री मिल रहा है 30GB डेटा

Tags

Advertisement