रिलाइंस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी ने आज जियो फोन 2 लॉन्च किया है. इसका डिजाइन ब्लैकबेरी की तर्ज पर तैयार किया गया हैै. मात्र 2999 रुपये की कीमत वाला ये फोन 15 अगस्त से भारत के बाजारों में बिकना शुरु हो जाएगा. जानिए क्या हैं इसके खास स्पेसिफिकेशन.
नई दिल्ली. रिलायंस ने जियो फोन 2 लॉन्च किया है. ये 2017 के जुलाई में लॉन्च हुए जियो फोन का अपग्रेड वर्जन है. इसका डिजाइन और स्पेशिफिकेशन के मामले में पहले से बेहतर है 15 अगस्त से ये भारतीय बाजारों में उपलब्ध होगा. इसकी कीमत 2,999 रुपये होगी. इसमें व्हाट्सएप, यूट्यूब और फेसबुक जैसे बेहतरीन एप हैं. बता दें कि इस फोन का डिजाइन ब्लैकबेरी के फोन से प्रेरित दिखाई पड़ रहा है. पुराने वाले जियो फोन की बिक्री बंद नहीं होगी.ट
ये एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जिसका डिसप्ले 2.4 इंच का है. इसमें 2000 एमएएच की बैटरी है. 512 एमबी रैम और इनबिल्ट 4 जीबी स्टोरेज वाला ये फोन ओएस पर चलता है. इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के साथ 128 जीबी तर एक्सपैंड हो सकती है. वहीं जियो फोन 2 के कैमरे की बात करें तो इसमें 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा और एक वीजीए फ्रंट कैमरा है.
इस फोन में एफएम रेडियो ब्लूटूथ और जीपीएस के अलावा इस फोन में फोर वे नेविगेशन भी है. गौरतलब है कि हाल ही में जियो ने गूगल असिस्टेंट पेश किया था. इस फोन में हारिजेंटल व्यू के अलावा फुल स्क्रीन का ऑप्शन भी है. इसके अलावा रिलाइंस के मालिक मुकेश अंबानी ने घोषणा की है कि 21 जुलाई से जियो फोन मानसून हंगामा नाम के ऑफर के तहत पुराने फीचर फोन को एक्सचेंज करके मात्र 500 रुपये में जियो फोन खरीद सकते हैं.
Reliance AGM 2018 : रिलायंस सलाना बैठक में यूजर्स को मिला JioPhone 2 का तोहफा, ये होगी कीमत