नई दिल्ली, अब किराने का समान खरीदने के लिए आपको कहीं दूर जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि अब वॉट्सऐस से आप अपना रोजाना काम आने वाली किराने की चीज़ें खरीद सकेंगे. दरअसल, JioMart अब वॉट्सऐप पर आने वाला है, यानी अब आप घर बैठे वॉट्सऐप पर ही शॉपिंग का मज़ा भी ले पाएंगे. दरअसल, मुकेश अंबानी ने कंपनी की 45वीं AGM के दौरान कहा कि अब उपभोक्ता अपने वॉट्सऐप चैट के भीतर ही जियोमार्ट से शॉपिंग कर सकेंगे, ये फीचर उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए लाया गया है. रिलायंस रिटेल द्वारा आधिकारिक रिलीज के मुताबिक, “वॉट्सऐप पर JioMart की सुविधा, भारत में उन यूजर्स के लिए बेहद काम की साबित होने वाली है जिन्होंने पहले कभी ऑनलाइन खरीदारी नहीं की है. इसकी खास बात यह है कि यूजर वॉट्सऐप चैट छोड़े बिना JioMart की पूरी ग्रॉसरी लिस्ट को देख पाएंगे और कार्ट में आइटम जोड़कर खरीदारी कर पाएंगे.
इस प्रेस रिलीज में बताया गया है कि ये लॉन्च भारत के डिजिटल परिवर्तन में तेजी लाने और सभी तरह के लोगों और व्यवसायों को नए तरीकों से जुड़ने और देश में आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए किया गया है. वॉट्सऐप पर JioMart भारत में व्यवसायों के उपभोक्ताओं के साथ जुड़ने के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा और उपभोक्ता खरीदारी को सरल तरीके से कर पाएंगे.
इस बीच, मेटा के फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक का सहारा लिया और इस संबंध में पोस्ट कर लिखा, “भारत में JioMart के साथ अपनी साझेदारी शुरू करने के लिए बहुत उत्साहित हूँ, यह वॉट्सऐप पर हमारा पहला एंड-टू-एंड शॉपिंग अनुभव होने वाला है. लोग अब चैट में सीधे JioMart से किराने का सामान खरीद सकेंगे.” मेटा सीईओ ने आगे बताया कि “बिजनेस मैसेजिंग वास्तविक गति वाला एक क्षेत्र है और इस तरह के चैट बेस्ड एक्सपीरियंस आने वाले वर्षों में लोगों और व्यवसायों के बीच संवाद करने का नया तरीका बन जाएगा.”
IND vs PAK: मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के आते ही टीम से बाहर हुआ ये बेहतरीन खिलाड़ी, करियर पर लगी तलवार
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…