जियो ने निकाले पैसा वूसल प्लान, ग्राहकों को मिलेगा भरपूर फायदा

नई दिल्ली। रिलाइंस जियो अपने उपभोक्ताओं की आवश्कता के अनुसार समय-समय पर अतिरिक्त लाभ वाले प्लान मार्केट मे रिलीज करता रहता है। प्लान कितने भी सस्ते और लाभदायक हो लेकिन उपभोक्ताओं को हमेशा एक नए प्लान की तलाश रहती है तो इसी के चलते जियो ने अपने उपभोक्ताओं की इस तलाश पर विराम लगाते हुए नए प्लान जारी कर दिए हैं।

क्या हैं यह प्लान?

आज हम आपको जियो के दो प्लान्स के बारे मे अवगत कराएंगे जिसमे अनलिमिटेड कॉल्स के साथ ही स्पीड इंटरनेट, एसएमएस का लाभ एवं लम्बी वैलिडिटी प्राप्त होगी। जियो ने इस समय दो प्लान लांच किए हैं जिनकी कीमत 719 एवं 749 रुपए है। आप अपनी पसंद के अनुसार इन प्लान्स का सब्सक्राइब कर सकते हैं।

क्या है 719 रुपए का प्लान?

जियो के 719 रुपए के प्रीपेड प्लान में आपको 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान मे आपको रोज़ना 8जीबी इंटरनेट डेटा प्राप्त होता है यानि की आपको प्लान मे कुल 168 जीबी डेटा प्राप्त होगा। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल, प्रतिदिन 100 एसएसएस एवं जियो टीवी सिनेमा के साथ-साथ जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउज का कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिपशन मिलता है।

क्या है 749 रुपए का प्लान?

जियो के 749 रुपए के इस प्लान मे पूरे 90 दिनों की वैलिडिटी प्राप्त होती है। इस प्लान के अंतर्गत आपको 2 जीबी डेटा प्रतिदिन प्राप्त होता है यानि कि पूरी वैलिडिटी के दौरान आपको 180 जीबी डेटा मिलता है। इसके साथ ही इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉल के साथ-साथ 100 एसएमएस प्रतिदिन प्राप्त होते हैं। साथ मे जियो टीवी सिनेमा और जियो सिक्योरिटी के साथ जियो क्लाउड का बी कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
यह दोनो ही प्लान 800 रुपए से कम है और दोनो मे ही प्रतिदिन 2 डेटा और जियो ऐप्स केम फ्री एक्सेस प्राप्त होता है। अब आप ही तय करें कि, दोनों मे आप के लिए कौन सा प्लान बेहतर होगा।

Tags

" Reliance"2021 jio new plans90 दिनों वैलिडिटी वाला जियो प्रीपेड प्लानbest prepaid plan with 90 days validitybest prepaid plan with daily 2gb dataJiojio fiber new plans 2022jio fiber postpaid plansjio new planjio new plans
विज्ञापन