Advertisement
  • होम
  • टेक
  • एयरटेल लाया 181 रुपये का प्रीपेड प्लान, ग्राहकों को रोजाना मिलेगा 3 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

एयरटेल लाया 181 रुपये का प्रीपेड प्लान, ग्राहकों को रोजाना मिलेगा 3 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

रिलायंस जियो और आइडिया-वोडाफोन मर्जर के बाद एयरटेल के लिए प्रतिस्पर्धा और भी कड़ी हो गई है. इन कंपनियों से मुकाबले के लिए एयरटेल ने 181 रुपये का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है, जिसमें ग्राहकों को प्रतिदिन 3 जीबी डेटा मिलेगा.

Advertisement
airtel prepaid plans, airtel new prepaid plans, airtel new postpaid plans, airtel plans, airtel rate cutters, airtel best plan, airtel latest plans, Airtel, Reliance Jio, Bharti Airtel prepaid plans, Bharti Airtel postpaid plans, Vodafone, BSNL, india news
  • September 30, 2018 5:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: रिलायंस जियो और आइडिया-वोडाफोन से टक्कर लेने के लिए एयरटेल ने 181 रुपये का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान के तहत ग्राहकों को 14 दिनों के लिए 42 जीबी का डेटा दिया जाएगा. इसका मतलब है कि ग्राहकों को प्रति दिन 3 जीबी डेटा मिलेगा. साथ ही लोकल, एसटीडी और नेशनल रोमिंग के दौरान भी अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे. प्रति दिन 100 एसएमएस भी उपलब्ध होंगे.

उत्तर भारत के कुछ ही सर्कल जैसे नई दिल्ली में यह प्लान ग्राहकों के लिए लागू होगा. एयरटेल ने वर्ष 2019 में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में लोगों को हाई स्पीड डाटा का लाभ देने के लिए 17 हजार से अधिक नई मोबाइल साइट लगाने का फैसला किया है. कंपनी के अधिकारियों का दावा है कि नई साइट लगने से ग्राहकों को कॉलड्रॉप की समस्या से भी बहुत हद तक निजात मिल जाएगी. भारती एयरटेल के उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) शैलेंद्र सिंह ने कहा था कि एयरटेल ने नेटवर्क स्टार प्रोग्राम प्रोजेक्ट लीप के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019 में दोनों प्रदेशों में 17313 नई मोबाइल साइट के साथ 6650 किलोमीटर की नई ऑप्टिकल फाइबर बिछाने की योजना बनाई गई है.

उन्होंने बताया कि यह विस्तार लोगों को किफायती दरों के टैरिफ व स्मार्टफोन के साथ बढ़ते मोबाइल के प्रयोग के लिए नेटवर्क में हाई स्पीड डाटा व क्षमता को बढ़ाने में सार्थक होगा. लोग इस तकनीक के माध्यम से बेहतर नेटवर्क कवरेज का अनुभव करेंगे. सिंह ने कहा कि वर्ष 2017-18 में किराली 43219 साइटों की स्थापना के साथ इस नेटवर्क विस्तार की योजना से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में एयरटेल की मोबाइल साइट की संख्या 40 फीसदी बढ़ जाएगी.उन्होंने बताया कि नए अतिरिक्त ऑप्टिक फाइबर से दोनों प्रदेशों में एयरटेल फाइबर लाइन 26800 किलोमीटर हो जाएगी जो इस क्षेत्र में हाई स्पीड डाटा की सेवाएं बढ़ाने में काफी कारगर साबित होगी.

Reliance Jio, Vodafone को टक्कर देने के लिए Airtel ने लॉन्च किया नया प्लान, 168 रुपये अनलिमिटेड कॉल, 1 जीबी डेटा और इतना कुछ

शेयर बाजार में गिरावट के बाद हाहाकार, तीन दिन में निवेशकों के डूबे 3.62 लाख करो़ड़ रुपये

 

Tags

Advertisement