नई दिल्ली. Reliance Jio Fiber : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की होम ब्राडबैंड सर्विस जियो गीगाफाइबर का आज यानी कि 5 सितंबर को कमर्शियली लॉन्च कर दिया जाएगा. ल़ॉन्च होने के साथ ही पता चल जाएगा कि जियो गीगाफाइबर सर्विस का लाभ लेने के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे. कंपनी ने आज जियो गीगाफाइबर के तमाम प्लान्स की जानकारी अपने ग्राहकों को देगी. इस कर्मशियल लॉन्च में रिलायंस जियो गीगा फाइबर की तमाम सर्विस जैसे- टेलिविजन, फ्री सेट-टॉप बॉक्स और गीगाफाइबर के प्लान के पूरी डीटेल्स अब सामने आ चुकी है. रिलायंस जियो गीगाफाइबर का सबसे सस्ता प्लान 700 रुपये का लॉन्च किया जा सकता है. हम आपको बता रहे हैं रिलायंस की इस होम ब्रॉडबैंड सर्विस के प्लान्स के बारे में, जिन्हें आप अपनी जरूरत के अनुसार ले सकंगे.
रिलायंस जियो जियो गीगाफाइबर कमर्शियल लॉन्च के बाद प्लान्स की बेसिक डीटेल्स का पता चल गया है. जियो गीगाफाइबर होम ब्रॉडबैंड सेवा में कंपनी की ओर से सबसे सस्ता प्लान 700 रुपये का रखा गया है, वहीं सबसे महंगे प्लान की कीमत 10,000 रुपये है. साथ ही कंपनी की ओर से सभी ग्राहकों को सेट टॉप बॉक्स मुफ्त दिया जाएगा. इसके साथ ही जीवनभर के लिए लैंडलाइन से मुफ्त वॉयस कॉल, मुफ्त एचडी टीवी सेट दिया जाएगा. प्लान्स की विस्तृत जानकारी थोड़ी ही देर में आपको उपलब्ध कराएंगे.
कंपनी की ओर से 4K सेट टॉप बॉक्स के साथ एचडी टीवी भी दी जा रही है. यह फायदा उन्हीं ग्राहकों को दिया जाएगा, जो जियो फॉरएवर प्लान का सब्सक्रिप्शन लेंगे. यूजर्स में वाईफाई का भी इस्तेमाल कर सकेंगे. कस्टमर्स को सिर्फ डेटा के लिए पैसे खर्च करने होंगे, वहीं कॉलिंग के लिए आपको फ्री सेवा दी जाएगी.
आपको बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, RIL के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 12 अगस्त को कंपनी की सालाना होने वाली बैठक AGM में जियो लॉन्च के संबंध में जानकारी दी थी. पनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि इस प्लान के जरिए यूजर्स को अमेरिका से भी तेज स्पीड में इंटरनेट सेवा प्रदान की जाएगी.
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…