Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Reliance Jio Fiber Vs Airtel V Fiber Data Plan: एयरटेल वी फाइबर को कड़ी टक्कर देगी रिलायंस जियो फाइबर, जानें एयरटेल फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस और रिलायंस जियो फाइबर में क्या है खास

Reliance Jio Fiber Vs Airtel V Fiber Data Plan: एयरटेल वी फाइबर को कड़ी टक्कर देगी रिलायंस जियो फाइबर, जानें एयरटेल फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस और रिलायंस जियो फाइबर में क्या है खास

Reliance Jio Fiber Vs Airtel V Fiber Data Plan: रिलायंस जियो गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस की शुरुआत के साथ ही इंडियन मार्केट में रिलायंस की बाकी टेलिकॉम ऑपरेटर्स से कड़ी टक्कर शुरू हो गई है. एयरटेल पहले ही रिलायंस जियो फाइबर की तरह ब्रॉडबैंड सर्विस ऑफर कर चुकी है. एयरटेल के ब्रॉडबैंड सर्विस को Airtel V Fiber के नाम से जाना जाता है, जिसमें हाई क्वॉलिटी वाई-फाई मॉडेम, एचडी वीडियो स्ट्रीमिंग समेत अन्य सुविधाएं हैं. जानें रिलायंस जियो फाइबर और एयरटेल ब्रॉडबैंड सर्विस में क्या है खास और कौन है बेहतर.

Advertisement
Reliance Jio Fiber Vs Airtel V Fiber Data Plan
  • September 5, 2019 7:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Reliance Jio Fiber Vs Airtel V Fiber Data Plan: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड आज अपने रिलायंस जियो फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस की शुरुआत कर रहा है और रिलायंस जियो फाइबर के डेटा प्लान्स की घोषणा होने ही वाली है. ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी है कि आखिरकार रिलायंस जियो फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस में क्या खास बात है और यह मार्केट में मौजूद और ब्रॉडबैंड प्रोवाइडर से कीमत और फीचर्स के मामले में कैसे अलग है. यहां बता दूं कि रिलायंस का दावा है कि वह 700 से 10,000 के बीच के डेटा प्लान्स में अपने ग्राहकों के लिए तरह-तरह की सुविधाएं ला रहा है जिसमें एक जीबीपीएस तक की स्पीड, लैंडलाइन, सेट टॉप बॉक्स समेत अन्य खासियतें हैं. वहीं इंडियन मार्केट में फिलहाल इसी तरह के प्लान टेलिकॉम कंपनी एयरटेल भी ऑफर कर रही है. एयरटेल के ब्रॉडबैंड सर्विस को Airtel V Fiber के नाम से जाना जाता है, जिसमें हाई क्वॉलिटी वाई-फाई मॉडेम, एचडी वीडियो स्ट्रीमिंग समेत अन्य सुविधाएं हैं.

Airtel V Fiber का बेसिक प्लान: एयरटेल 799 रुपये प्रति महीने पर जिस तरह का प्लान ऑफर कर रहा है, उसमें 40 Mbps की स्पीड के साथ ग्राहकों को 100GB डेटा मिलता है और एयरटेल थैंक्स बेनिफिट के साथ अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी कॉलिंग फैसिलिटी और अन्य सुविधाए हैं. एयरटेल इस प्लान के साथ ही 200 जीबी बोनस भी दे रहा है.

एयरटेल एंटरटेनमेंट प्लान: एयरटेल 1,099 रुपये के मंथली रेंटल पर 100Mbps की स्पीड के साथ 300 जीबी डेटा देती है. इस प्लान के तहत अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, जी5 प्रीमियम और एयरटेल Xstream की सुविधा मुफ्त मिलती है. एयरटेल के इस प्लान के साथ 500 जीबी डेटा अतिरिक्त मिलता है. इस प्लान में लोकल और एसटीडी कॉलिंग अनलिमिटेड है.

एयरटेल प्रीमियम: एयरटेल प्रीमियम प्लान 1,599 रुपये प्रति महीने का है जिसमें ग्राहकों को 300 एमबीपीएस की स्पीड के साथ 600 जीबी डेटा हर महीने मिलेगा. इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड एसटीडी और लोकल कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. एयरटेल ग्राहकों को इस प्लान के साथ अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, जी5 प्रीमियम और एयरटेल Xstream की सुविधा दे रहा है. एयरटेल यूजर्स को इस प्लान पर 1,000GB डेटा बोनस के रूप में मिलेगा.

एयरटेल VIP: यह एयरटेल का सबसे महंगा ब्रॉडबैंड प्लान है जो कि 1,999 रुपये प्रति महीने का है. इसमें 100 एमबीपीएस की स्पीड के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा मिलती है और अनलिमिटेड टॉकिंग की भी. एयरटेल ग्राहकों को इस प्लान के साथ अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, जी5 प्रीमियम और एयरटेल Xstream की भी सुविधा मिलती है.

Jio Fiber Gold 1299 plan: रिलायंस जियो गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड लॉन्च, 1299 रुपए के गोल्ड पैक में मिलेगी फ्री कॉल, इंटरनेट, 4K टीवी समेत ये सभी सुविधाएं

Reliance Jio Fiber Tariff Plan: रिलायंस जियो फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान की घोषणा, जानें मंथली प्लान, कीमत, इंटरनेट स्पीड, रिचार्ज ऑफर समेत पूरी जानकारी

Tags

Advertisement