Reliance Jio Fiber Registration: रिलायंस जियो गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड प्लान का लाभ उठाने के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन, gigafiber.jio.com पर अपनाएं ये आसान स्टेप्स

Reliance Jio Fiber Registration: रिलायंस जियोफाइबर प्लान की पूरी डिटेल्स अब से कुछ ही देर बाद जारी कर दी जाएगी. रिलायंस जियोफाइबर प्लान जारी होने के बाद यूजर्स ऑफिशियल वेबसाइट gigafiber.jio.com पर जाकर चेक कर सकेंगे. रिलायंस जियोफाइबर (Relince Jio Fiber Registration) स्कीम का लाभ लेने के लिए यूजर्स इन स्टेप्स (Tarika) को फॉलो कर खुद को रजिस्टर्ड (Panjikaran) कर सकते हैं, क्योंकि बिना रजिस्ट्रेशन के यूजर्स (Upbhokta) को यह लाभ नहीं मिलेगा.

Advertisement
Reliance Jio Fiber Registration: रिलायंस जियो गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड प्लान का लाभ उठाने के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन, gigafiber.jio.com पर अपनाएं ये आसान स्टेप्स

Aanchal Pandey

  • September 5, 2019 1:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Reliance Jio Fiber Registration: भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो आज 5 सिंतबर को गीगाफाइबर प्लान की पूरी डिटेल्स दुनिया के सामने रखेगी. रिलायंस गिगाफाइबर को लेकर जितना ज्यादा ग्राहक उत्साहित हैं उससे कही ज्यादा टेलीकॉम की अन्य कंपनीयां (एयरटेल, वोडाफोन और वीडियोकॉन) भी उत्साहित है. बस दोनो के उत्साहित होने का अंदाज अलग है. जी हां, एक ओर जहां ग्राहक रिलायंस गिगाफाइबर के सस्ते प्लान के बारे में जानना चाहेंगे वहीं दूसरी ओर अन्य टेलीकॉम कंपनियां मार्केट में बने रहने के लिए रिलायंस गिगाफाइबर का तोड़ निकालेंगी. रिलायंस गिगाफाइबर प्लान के बार में रिलायंस इंडस्ट्रीस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी के 42वीं सलाना बैठक में बताया था.

रिपोर्ट्स की मानें तो रिलायंस गिगाफाइबर प्लान शुरू होने से ग्राहक कम दाम में हाई स्पीड इंटरनेट, फोन कॉल, लैंडलाइन, फैमिली प्लान और इंटरनेशनल रोमिंग कॉल का लाभ लें सकेंगे. इसके अलावा खबर यह भी है कि रिलायंस ग्रुप ग्राहको को लुभाने के लिए डीटीएच का सेट ऑफ बॉक्स फ्री में दे सकता है. इसके अलावा सूत्रों की मानें तो रिलायंस गिगाफाइबर के यूजर्स फ्री में वीडियो कॉल भी कर सकेंगे और इसके लिए उनसे अलग से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा. रिलायंस गिगाफाइबर के प्लान 700 से 10,000 तक के हैं. अधिक जानकारी यूजर्स रिलायंस जियो की ऑफिशियल वेबसाइट https://gigafiber.jio.com/registration पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.

रिलायंस जियो फाइबर के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन : How to register for Jio Fiber

  • रिलायस जियो फाइबर स्कीम के लिए यूजर्स सबसे पहले रिलायंस फाइबर की ऑफिशियल वेबसाइट https://gigafiber.jio.com/registration पर जाएं.
  • रिलायंस जियोफाइबर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना होम एड्रेस इंटर कर कन्फर्म बटन पर क्लिक करें.
  • अपना नाम, पता, मोबाइब नंबर और ई-मेल आईडी इंटर कर सबमिट करें.
  • सबमिट करते ही आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा.
  • ओटीपी को अपने मोबाइल नंबर पर इंटर करे वेरिफाई (सत्यापित) करें.

How To Activate Jio Fiber Landline Service: 5 सितंबर को रिलायंस जियो फाइबर लैंडलाइन सर्विस शुरू होने के बाद इन स्टेप्स को फॉलो कर एक्टिव करें जियो होम फोन सर्विसेज

Reliance Jio Fiber: रिलायंस जियो गीगाफाइबर का कमर्शियल लॉन्च, जानें कितने में है कौन सा प्लान

Tags

Advertisement