Reliance Jio Fiber Preview Offer: रिलायंस जियो फाइबर प्रिव्यू ऑफर्स को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल खबर यह है कि रिलायंस जियो अपने जियो फाइबर प्रिव्यू ग्राहकों को एक स्पेशल सरप्राइज जरूर दे सकता है. इस ऑफर्स के तहत प्रिव्यू ग्राहकों को कम से कम दो महीने के लिए यह सेवा फ्री में मिलेगी. इसका मतलब यह है कि जिन यूजर्स ने रिलायंस जियो फाइबर का प्रिव्यू ऑफर लिया था, उन्हें फाइबर टू द होम (FTTH) टेक्नोलॉजी के लिए कम से कम पहले दो महीने कोई राशि नहीं अदा करने होगी. जियो की यह सेवा पहले दो महीने इन्हें फ्री मिलेगी.
रिलायंस जियों के इस ऑफर्स के तहत 5 सितंबर को जियो के जियो फाइबर रोल आउट के बाद ये ग्राहक 2 महीने तक होम ब्रॉडबैंड सेवा का इस्तेमाल फ्री में कर सकेंगे. जियो फाइबर के प्रीव्यू ग्राहक अपने 2500 के सिक्योरिटी डिपॉजिट का कभी रिफंड ले सकते हैं. इंस्टालेशन चार्जेज के रूप में 1000 रुपये देने होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 5 सितंबर को जियो फाइबर के कॉमर्शियल रोल आउट के बाद जो यूजर्स जियो फाइबर सब्सक्राइब करेंगे, उनके लिए 1500 रुपये का रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट का ऑप्शन भी रहेगा.
बता दें कि टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने पिछले साल 5 जुलाई को अपनी जियो फाइबर सेवा की घोषणा की थी. कंपनी ने इसके कॉमर्शियल रोल आउट की जानकारी इस महीने की शुरुआत में हुई अपनी एजीएम की मीटिंग में दी थी. कंपनी ने जियो फाइबर सेवा को लेकर अपनी एजीएम में कुछ नई घोषणाएं भी की थी. इसमें कीमत और फ्रीबीज की जानकारी थी, जो ग्राहकों को ब्रॉडबैंड सेवा के साथ मिलेगी. रिलायंस जियो फाइबर के प्लान्स 700 रुपये से लेकर 10000 रुपये प्रति महीने तक के होंगे. 700 रुपये प्लान के तहत ग्राहक को 100 एमबीपीएस इंटरनेट की स्पीड मिलेगी. वहीं 1000 रुपये प्लान के तहत ग्राहकों को 1जीबीपीएस की इंटरनेट की स्पीड मिलेगी. इस प्लान के सब्सक्राइबर को लैंडलाइन से किसी भी भारतीय ऑपरेटर पर फ्री वॉयस कॉलिंग मिलेगी.
इसके अलावा जियो फाइबर प्लान के तहत उपभोक्ताओं को 4K LED टीवी और 4K सेट टॉप बॉक्स फ्री मिलेगा. कंपनी ने यह भी कहा कि प्रीमियम जियो फाइबर यूजर्स को उसी दिन मूवी देखने का भी विकल्प मिलेगा, जिस दिन वो रिलीज थी. हालांकि रिलायंस जियो ने प्लान्स और टैरिफ की पूरी लिस्ट की घोषणा नहीं की है. इसके लिए 5 सितंबर तक का इंतजार करना होगा. इनकी डिटेल्स 5 सितंबर को कंपनी की वेबसाइट पर दी जाएंगी. स्पीड की बात करें, तो जियो का दावा है कि जियो फाइबर की डाटा स्पीड 100 एमबीपीएस से शुरू होकर 1 जीबीपीएस तक जाएगी.
RedmiBook 14 Launched: 10 जेन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ रेडमी बुक 14 हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
नई दिल्ली: नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला जल्द ही शादी करने वाले हैं. मिली जानकारी…
नई दिल्ली: चीनी हम सभी के डाइट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. चाय-कॉफी से लेकर…
ज्योतिष के अनुसार, हर रत्न की अपनी एक ऊर्जा होती है, जो सही तरीके से…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोंटिग जारी है. इस दौरान बारामती में…
अखिलेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा का सिंहासन अब हिल रहा…
नई दिल्ली: कृष्णा अभिषेक की पत्नी और एक्ट्रेस कश्मीरा शाह हाल ही में एक हादसे…