Reliance Jio Fiber Connections:रिलायंस जियो (Reliance Jio) 5 सितंबर को भारत में जियो फाइबर (Jio Fiber) ब्रॉडबैंड सर्विस लॉन्च करेगा. आप इसे आधिकारिक वेबसाइट jio.com और My Jio App के जरिए बुक कर सकते हैं. साथ ही इसमें कई शानदार फीचर्स दिए हैं. जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.
नई दिल्ली. Reliance Jio Fiber Connections: रिलाइंस जियो फाइबर कनेक्शन लेने के लिए यूजर कंपनी की ऑफिशियल jio.com वेबसाइट पर पर जाएं. साथ ही वह ग्राहक इस ब्रॉडबैंड सर्विस की बुकिंग My Jio App से करा सकते हैं. इस समय इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हर तरफ हो रही है. JioFiber प्लान प्लान प्रति माह 700 रुपये से शुरू होगा और 100 एमबीपीएस स्पीड देगा. रिलायंस जियो फाइबर (Reliance Jio Fiber) का सबसे महंगा प्लान प्रति माह 10,000 रुपये का होगा. साथ ही यह 1Gbps की गति प्रदान करेगा. इसका इंतजार
Reliance AGM में यह घोषणा की गई थी कि जियो फाइबर (Jio Fiber) ब्रॉडबैंड भारत के प्रमुख शहरों और कस्बों में उपलब्ध होगा. हालांकि, अब तक, Giga Jio Fiber कनेक्शन दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, जयपुर, हैदराबाद, सूरत, वडोदरा, चेन्नई, नोएडा, गाजियाबाद, भुवनेश्वर, वाराणसी, इलाहाबाद, बेंगलुरु, सूरत, आगरा, मेरठ, विजाग, लखनऊ में उपलब्ध हैं.
How to register for Jio Fiber- जियो फाइबर के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
Jio Fiber सेवाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए, यूजर को Jio GigaFiber वेबसाइट पर जाना होगा कनेक्शन बुक करना होगा. JioFiber कनेक्शन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आपको पहले उस जगह को चुनना होगा जिसके लिए आप JioFiber ब्रॉडबैंड कनेक्शन चाहते हैं. वेबसाइट पर, आपको अपना पता, ईमेल, नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा.
एक वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) भेजा जाएगा जिसे वेरिफिकेशन के लिए दर्ज करना होगा. सफल रजिस्ट्रेशन के बाद, कंपनी आपसे खुद संपर्क करेगी और राउटर को स्थापित करवाएगी. Jio GigaFiber इंस्टॉलेशन के दो घंटे के भीतर एक्टिवेट हो जाएगा. कंपनी से कॉल तभी आएगा जब आपके स्थान पर Jio Fiber लाइन होगी.
हालांकि, कंपनी Jio Fiber राउटर के लिए 2,500 रुपये चार्ज करेगी जो रिफंडेबल होगा. सबसे सस्ता Jio Fiber प्लान जो कि 12 अगस्त को घोषित किया गया था वह 700 रुपये प्रति माह से शुरू होता है और Reliance Jio Fiber का सबसे महंगा प्लान प्रति माह 10,000 रुपये का आता है.
Reliance Jio Fiber Price: रिलायंस जियो फाइबर आज होगा लॉन्च, जानें कीमत और बहुत कुछ