नई दिल्ली. Reliance Jio Phone 2 Festive Sale: रिलायंस जियो ने दिवाली से कुछ दिन पहले अपने 4 जी डिवाइस जियोफोन 2 की सीमित अवधि के लिए सेल की घोषणा की है. रिलायंस जियो ने इसको जियोफोन 2 फेस्टिव सेल का नाम दिया है. ये फोन जियोफोन का एक अपग्रेड वर्जन है. दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो की आधिकारिक वेबसाइट jio.com के अनुसार इसके लिए फेस्टिव सेल 5 नवंबर से 12 नवंबर तक होगी.
रिलायंस जियो ने अपनी कई फ्लैश सेल के बाद जियोफोन 2 की फेस्टिव सेल रखी है. बता दें कि रिलायंस जियो ने ये अपग्रेडेटिड़ फोन अगस्त 2018 में पेश किया था. वर्तमान में रिलायंस जियो तीन प्रीपेड रिचार्ज पैक प्रदान करता है. जिनकी कीमत 49, 99 और 153 रुपये है. रिलायंस जियो इन तीनों पैक में अन्य लाभों के साथ 1.42 जीबी हाईस्पीड डेटा देता है. जियो वेबसाइट के अनुसार इन प्लानों में वॉयस कॉल मुफ़्त मिलेगा. बस सभी जियो ग्राहकों को इस प्लान में वैधता अवधि के दौरान 50 एसएमएस भेजने की इजाजत होगी.
153 रुपये जियोफोन प्लान
रिलायंस जियो ने 153 रुपये का जियोफोन प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान की अवधि 28 दिन की है. इस प्लान में ग्राहकों को 42 जीबी हाईस्पीड डेटा मिलेगा. जोकि रोजाना 1.5 जीबी के हिसाब से मिलेगा. इस प्लान में 300 एसएमएस भी मिलेंगे.
99 रुपये जियोफोन प्लान
रिलायंस जियो के इस प्लान की अवधि 28 दिन की है. इस प्लान में ग्राहकों को रोजाना 0.5 जीबी हाईस्पीड डेटा मिलेगा. इस प्लान में कुल 14 जीबी डेटा मिलेगा. साथ ही 300 एसएमएस मिलेंगे.
49 रुपये जियोफोन प्लान
जियोफोन के लिए रिलायंस जियो की सबसे सस्ती योजना है. इस प्लान की कीमत 49 रुपये है. इस प्लान की अवधि भी 28 दिन की है. इस प्लान में भी 1 जीबी डेटा मिलेगा.
उत्तर प्रदेश के संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने सोमवार को चंद्रेश्वर महादेव मंदिर…
कई इतिहासकारों ने बाबर के समलैंगिक होने की पुष्टि की है। बाबरनामा के मुताबिक बाबरी…
Turkey Vs Israel Syria Kurds: सीरिया में बशर अल असद के देश छोड़कर भागने के…
महाराष्ट्र के नांदेड़ में अप्रैल 2006 में हुए ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने 12 लोगों…
मूंगफली, जिसे गरीबों का बादाम भी कहा जाता है, भारतीय खानपान का एक अहम हिस्सा…
कुछ देशों में सोशल मीडिया पर सख्त बैन हैं। जी हां, वहां लोगों को फेसबुक-इंस्टाग्राम…