Reliance Jio Celebration Pack: रिलायंस जियो यूजर्स को दिवाली का धमाकेदार ऑफर दे रही है. इस ऑफर में कैशबैक से लेकर कूपन ऑफर तक दिया जा रहा है. त्योहार के इस सीजन में सभी कंपनियां ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने में जुटी है. इस सिलसिले में जियो ग्राहकों के लिए बंपर ऑफर लाया है.
नई दिल्ली:Reliance Jio Celebration Pack: त्योहारों के सीजन में सभी कंपनियां ग्राहकों को नए-नए ऑफर दे रही है. इस बीच रिलायंस जियो ग्रहाकों के लिए एक जबरदस्त ऑफर लाया है. ग्राहक 1699 रुपए खर्च करके रिलायंस जियो (Reliance Jio) के नए ऑफर के तहत एक साल के लिए अनलिमिटेड डेटा, वॉइस कॉल की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे. अगर महीने की एवरेज की बात करें तो ग्राहकों को 141.5 रुपए प्रति महीना चुकाने होंगे. रिलायंस जियो के इस नए ऑफर के तहत ग्राहकों को 100 फीसदी कैश बैक भी प्राप्त हो सकता है. ये जियो का दिवाली ऑफर है.
इस धमाकेधार ऑफर में ग्राहकों को JIO फ्री वॉइस कॉलिंग की सुविधा देगा और साथ ही 547 जीबी अनलिमिटेड डेटा भी देगा. जियो हर दिन ग्राहकों को 1.5 GB डेटा देगा. साथ ही जियो यूजर्स के लिए एक ओर अच्छी खबर है. जियो 30 नवंबर तक इस स्कीम का लाभ उठाने वाले यूजर्स को तीन 500 रुपए वाले कूपन और एक 200 रुपए वाला कूपन देगा. इस कूपन का इस्तेमाल ग्राहक 31 दिसंबर तक रिलायंस जियो के किसी भी स्टोर पर किया जा सकता है. बता दें कि पांच हजार रुपए या इससे अधिक की खरीद पर ही एक कूपन को इस्तेमाल में लाया जा सकता है.
गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए Reliance Jio दिवाली कैशबैक ऑफर का एलान किया था. जहां वो अपने ग्राहकों को 100 फीसदी कैशबैक दे रहा था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जियो, जियो सेलिब्रेशन ऑफर के तहत यूजर्स को 10 GB डेटा फ्री का धमाकेदार ऑफर लाया है. एक दिन के डेटा का प्रयोग होने के बाद ग्राहक अपने मोबाइल नंबर पर 10GB अधिक डेटा का प्रयोग कर सकते हैं.
10GB डेटा वाले प्लान का मतलब है कि यह 5 दिनों तक 2GB डेटा के रूप में मिलेगा. रिपोर्ट के अनुसार ग्राहकों को 31 अक्टूबर तक इस ऑफर का फायदा मिलेगा. सबसे अहम बात ये है कि जियो दिवाली सेलिब्रेशन ऑफर एंड्राइड ग्राहकों के लिए है, जो पहले जियो प्लान को सब्सक्राइब कर चुके हैं. वो डेली डेटा लिमिट समाप्त होने के बाद अतिरिक्त डेटा की स्कीम का फायदा उठा सकते हैं.
BSNL Mega Offer: रिलायंस जियो को हराने के लिए बीएसएनएल दे रहा 100 रुपये में 399 रुपये का रिचार्ज
BSNL Beats Reliance Jio: बीएसएनएल ने जियो को पीछे छोड़ 1699 में दिया 730 जीबी डेटा का ऑफर