Reliance Jio ने Airtel-Vi-BSNL को फिर से पछाड़ा, एक महीने में जोड़े इतने लाख ग्राहक

नई दिल्ली: Reliance Jio ने भारतीय टेलीकोम बाजार में अपनी बढ़त और भी ज्यादा मजबूत कर ली है. Reliance Jio ने मई के महीने में 31 लाख से ज्यादा नए मोबाइल ग्राहक जोड़े हैं. TRAI के आंकड़ों से मली जानकारी के मुताबिक, सुनील मित्तल की अगुवाई वाली Airtel ने मई के महीने में 10.27 लाख […]

Advertisement
Reliance Jio ने Airtel-Vi-BSNL को फिर से पछाड़ा, एक महीने में जोड़े इतने लाख ग्राहक

Amisha Singh

  • July 21, 2022 7:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: Reliance Jio ने भारतीय टेलीकोम बाजार में अपनी बढ़त और भी ज्यादा मजबूत कर ली है. Reliance Jio ने मई के महीने में 31 लाख से ज्यादा नए मोबाइल ग्राहक जोड़े हैं. TRAI के आंकड़ों से मली जानकारी के मुताबिक, सुनील मित्तल की अगुवाई वाली Airtel ने मई के महीने में 10.27 लाख नए कस्टमर जोड़े हैं. इसके बाद अब Airtel के मोबाइल ग्राहकों की संख्या बढ़कर 36.21 करोड़ हो गई है.

Reliance Jio ने जोड़े 31.11 लाख नए ग्राहक

TRAI के आंकड़ों के मुताबिक, Reliance Jio ने मई के महीने में 31.11 लाख नए वायरलेस ग्राहक को जोड़ा हैं. अब Reliance Jio के मोबाइल ग्राहकों की संख्या 40.87 करोड़ के पास पहुंच गई है. इसी अवधि के दौरान Vodafone-Idea ने अपने 7.59 लाख कनेक्शन गंवा दिया हैं. इसी के तहत उसके मोबाइल ग्राहकों की संख्या घटकर 25.84 करोड़ रह गई है.

Airtel ने 8 लाख नए कनेक्शन्स बनाए

Reliance Jio ने अप्रैल के महीने में 16.8 लाख नए वायरलेस ग्राहक जोड़े थे, जबकि Airtel ने इसी दौरान 8.16 लाख नए कनेक्शन बनाए थे. मई महीने के तहत देश में टेलीफोन ग्राहकों की संख्या लगभग 117 करोड़ रही, जबकि अप्रैल, 2022 में यह लगभग 116.7 करोड़ दर्ज की गई.

TRAI ने बताया कि इस साल अप्रैल के अंत में शहरी टेलीफोन ग्राहकों की संख्या 64.69 करोड़ से बढ़कर मई के अंत में 64.78 करोड़ हो गई थी. इसी समयकाल के दौरान ग्रामीण ग्राहकों की संख्या 52.08 करोड़ से बढ़कर 52.29 करोड़ पर पहुंच गई. BSNL की बात करें तो कंपनी ने मई में 5.36 लाख वायरलेस ग्राहक गंवाएं हैं जबकि MTNL ने अपने 2,665 ग्राहक गंवाएं.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement