नई दिल्ली. भारत में सस्ते 4जी इंटरनेट डेटा देकर भारतीय बाजार में अपनी जड़े जमाने वाली टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अब देश में जल्द ही 5जी सेवा लाने पर काम कर रही है. बताया जा रहा है कि रिलायंस जियो इन्फोकॉम जुलाई 2020 के आखिरी तक भारत में 5जी इंटरनेट सेवा लॉन्च कर देगी. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जियो अपनी प्रतिद्वंदी कंपनियां एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया से आगे निकलकर सबसे पहले भारत में 5जी सर्विस लॉन्च करेगी. जियो ने यह निर्णय वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल के 4जी सेवा को और भी प्रभावी बनाने की ओर उठाए गए कदम के बाद लिया है.
आपको बता दें कि संभवतया जनवरी 2020 में भारत में 5जी स्पैक्ट्रम की नीलामी होनी है. रिलायंस जियो इन्फोकॉम इस नीलामी के लिए तैयार है. वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड ने 5जी स्पैक्ट्रम नीलामी को पहले कराने पर आपत्ति जताई है. दोनों कंपनियां इसके लिए अभी तैयार नहीं है और चाहती हैं कि नीलामी का समय थोड़ा आगे बढ़ाया जाए.
रिपोर्ट के अनुसार ब्रॉडबैंड प्रोद्योगिकी के मार्के में अपनी हिस्सेदारी को अग्रिम स्थान पर बनाए रखने के लिए जियो खुद को नीलामी में एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया से आगे रखना चाहता है. साथ ही इन दोनों ही कंपनियों के 4जी सेवा में बढ़ते मार्केट से प्रतिस्पर्धा बनाए रखने के लिए अगले साल तक जियो खुद को 5जी में अपग्रेड कर देगा. मतलब यह कि साल 2020 के आखिरी तक भारतीय यूजर्स को 5जी इंटरनेट सुविधा मिलने के पूरे आसार है.
Reliance Jio Data offers: ये हैं रिलायंस जियो के ग्राहकों के लिए धमाकेदार डेटा प्लान
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…