Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Reliance to Acquire Den and Hathway Cable: 5230 करोड़ रुपये में डेन और हैथवे केबल को खरीदेगी रिलायंस, ग्राहकों को मिलेगा तेज और सस्ता इंटरनेट

Reliance to Acquire Den and Hathway Cable: 5230 करोड़ रुपये में डेन और हैथवे केबल को खरीदेगी रिलायंस, ग्राहकों को मिलेगा तेज और सस्ता इंटरनेट

Reliance to Acquire Den and Hathway Cable: रिलायंस जियो और इसके जल्द लॉन्च होने जा रहे सुपरफास्ट इंटरनेट जियो गीगा फाइबर के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने केबल टीवी और ब्रॉडबैंड सर्विस देने वाली कंपनी डेन नेटवर्क्स और हैथवे केबल में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है.

Advertisement
Reliance Industries to acquire Den Hathway Cable
  • October 17, 2018 10:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः Reliance to Acquire Den and Hathway Cable: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने केबल टीवी और ब्रॉडबैंड सर्विस देने वाली कंपनी डेन नेटवर्क्स और हैथवे केबल में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है. रिलायंस 5230 करोड़ रुपये में इन दोनों ही कंपनियों में अपनी बड़ी हिस्सेदारी खरीदेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रिलायंस डेन नेटवर्क्स में 66 फीसदी हिस्सेदारी 2045 करोड़ रुपये में खरीदेगी और 2940 करोड़ रुपये खर्च कर रिलायंस हैथवे में 51.3 फीसदी का हिस्सेदार हो जाएगी.

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने ग्राहकों को खुशखबरी देते हुए बुधवार को ऐलान किया कि वह केबल टीवी और ब्रॉडबैंड सर्विस देने वाली कंपनी डेन नेटवर्क्स लिमिटेड और हैथवे केबल एंड डेटाकॉम लिमिटेड का बड़ा हिस्सा खरीदने जा रही है. रिलायंस इन कंपनियों में बड़ी हिस्सेदारी को खरीदने के लिए 5,230 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी. इस डील के बाद रिलायंस जियो को अपने ब्रॉडबैंड नेटवर्क को विस्तार देने में काफी मदद मिलेगी. दोनों ही कंपनियों में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने के बाद रिलायंस डेन और हैथवे के अल्पांश शेयरधारकों को भी खुला ऑफर देगी.

रिलायंस हैथवे के नियंत्रण वाली दो कंपनियां जीटीपीएल हैथवे लिमिटेड और हैथवे भवानी केबलटेल एंड डेटाकॉम लिमिटेड के अल्पांश शेयरधारकों के समक्ष भी खुली पेशकश करेगी. बताते चलें कि हैथवे पर रहेजा ग्रुप और डेन में समीर मनचंदा की बड़ी हिस्सेदारी है. रिलायंस द्वारा इस घोषणा के बाद मुकेश अंबानी ने कहा कि वह इस साझेदारी से काफी खुश हैं. ग्राहकों और इस क्षेत्र से जुड़े स्थानीय कारोबारियों के लिए यह डील बेहतर साबित होगी. बताते चलें कि रिलायंस जल्द ही अपने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट जियो गीगा फाइबर को दिवाली के आसपास शुरू कर सकता है. इस परियोजना के तहत रिलांयस का मकसद देश के करीब 1100 शहरों के पांच करोड़ घरों में ब्रॉडबैंड सेवा पहुंचाना है. हाल ही में उत्तराखंड में हुए इंवेस्टर्स समिट में मुकेश अंबानी ने करीब 4 हजार करोड़ रुपये निवेश करने का भी ऐलान किया था.

Airtel Rs 398 Recharge Plan: रिलायंस जियो को करारा जवाब, 398 रुपये वाले नए प्लान में अब एयरटेल दे रहा ये फायदे

Tags

Advertisement