Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Redmi Note 7 Pro Sale: 5 अप्रैल दोपहर 12 बजे होगी रेडमी नोट 7 प्रो और रेडमी नोट 7 की फ्लैश सेल, मिलेंगे कई धांसू ऑफर्स

Redmi Note 7 Pro Sale: 5 अप्रैल दोपहर 12 बजे होगी रेडमी नोट 7 प्रो और रेडमी नोट 7 की फ्लैश सेल, मिलेंगे कई धांसू ऑफर्स

Redmi Note 7 Pro Sale: शाओमी के रेडमी नोट 7 प्रो और रेडमी नोट 7 की फ्लैश सेल 5 अप्रैल को दोपहर 12 बजे होगी. ग्राहक एमआई की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर जाकर अपना फोन बुक करा सकते हैं. रेडमी नोट 7 प्रो इसी साल फरवरी में भारत में लॉन्च हुआ था.

Advertisement
redmi all smartphones
  • April 4, 2019 8:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. शाओमी की फ्लैश सेल शुक्रवार (5 अप्रैल) 12 बजे शुरू हो जाएगी. इसमें ग्राहक रेडमी नोट 7 प्रो और रेडमी 7 जैसे स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. यह सेल फ्लिपकार्ट और mi.com पर चलेगी. रेडमी नोट 7 प्रो के 4जीबी + 64 जीबी वाले मॉडल की कीमत 13,999 रुपये और 6जीबी+128जीबी वाले मॉडल की कीमत 16,999 रुपये है. यह फोन नेपट्यून ब्लू, नेबुला रेड और स्पेस ब्लैक में उपलब्ध है.

वहीं रेडमी नोट 7 के 3जीबी + 32 जीबी वाले मॉडल की कीमत 9999 रुपये है. जबकि 6जीबी+64जीबी वाला मॉडल 11,999 रुपये में मिल जाएगा.रेडमी नोट 7 ऑनिक्स ब्लैक, रूबी रेड और सफायर ब्लू कलर के ऑप्शन में उपलब्ध है.

फ्लैश सेल के अलावा कंपनी का एमआई फैन फेस्टिवल भी चल रहा है. 4 अप्रैल से शुरू होकर यह फेस्टिवल 6 अप्रैल तक चलेगा. यह सेल एमआई के सभी फ्लेटफॉर्म mi.com, ऑनलाइन पार्टनर प्लेटफॉर्म, एमआई होम और एमआई स्टोर पर चलेगी. शाओमी की एनवर्सरी के मौके पर कंपनी कई धांसू ऑफर्स ग्राहकों के लिए लेकर आई है. इस सेल में ग्राहकों को पोको एफ1, एमआई एलईडी टीवी 4 प्रो (55), रेडमी नोट 5 प्रो और रेडमी नोट 6 प्रो पर शानदार डिस्काउंट्स मिलेंगे.

इस सेल का अहम हिस्सा ”एक रुपये वाली फ्लैश सेल” है, जिसमें ग्राहक सेल के हर दिन रेडमी नोट 7 प्रो, पोको एफ1, एमआई साउंडबार, एमआई एलईडी टीवी 4ए प्रो (32) और कई अन्य प्रोडक्ट्स 1 रुपये में मिल जाएंगे. यह सेल प्रतिदिन 2 बजे शुरू होगी. एक रुपये वाली सेल में 13,999 रुपये वाला रेडमी नोट 7 प्रो, 4, 999 रुपये वाला एमआई साउंडबार सिर्फ एक रुपये में मिल जाएगा.

भारत में रेडमी नोट 7 प्रो फोन 28 फरवरी को लॉन्च हुआ था. यइस फोन में 6.3 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है. यह फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से लैस है. इसमें ऑक्टा कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर लगा है. इस फोन का रियर कैमरा 48 मेगापिक्सल और डेप्थ कंट्रोल के लिए सेकंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है.

Redmi Note 7 Pro Sale: रेडमी नोट 7 प्रो मोबाइल का 6 जीबी वेरिएंट आज फ्लिपकार्ट पर फ्लैश सेल के लिए होगा उपलब्ध

Nokia 8110 4G gets WhatsApp Support: जियो फोन और जियो फोन 2 के बाद नोकिया 8110 4जी में भी चलेगा वॉट्सऐप, ये हैं फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Tags

Advertisement