Redmi note 7 Launch Today: 48 मेगापिक्सल कैमरा और अन्य शानदार खूबियों से लैस रेडमी नोट 7 आज भारत में लॉन्च होना है. शाओमी ने इस बार फोन में काफी बदलाव किए हैं. इस फोन का लुक बेहद शानदार है.
नई दिल्ली. शाओमी का फ्लैगशिप फोन रेडमी नोट 7 भारत में आज लॉन्च होगा. पिछले कुछ समय से इस 48 मेगापिक्सल वाले फोन का टीचर भारत में वायरल हो रहा है. रेडमी नोट 7 इस साल सबसे पहले चीन में लॉन्च किया गया था. यह फोन शानदार डिजाइन, अपग्रेडेड कैमरा और बाकी सुविधाओं से लैस है. इस फोन का लॉन्च इवेंट 11.30 बजे शुरू हुआ. रेडमी नोट 7 को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है. इस फोन की टक्कर गैलेक्सी एम30 और रियलमी 3 से होगी. आज हम आपको बता रहे हैं इस फोन की खास खूबियां:
48 मेगापिक्सल कैमरा: Redmi Note 7 शाओमी का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें 48 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन मार्केट में यह पहला ऐसा फोन भले ही न हो, लेकिन 48 मेगापिक्सल वाला सबसे सस्ता फोन जरूर होगा. इस फोन में 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है. वहीं सेल्फी के लिए एआई बेस्ड 13 मेगापिक्सल का कैमरा है.
न्यू डिजाइन: शाओमी ने रेडमी नोट 7 स्मार्टफोन का शानदार डिजाइन तैयार किया है. इस बार कंपनी ने एल्युमिनियम छोड़कर ग्लास बॉडी को अपनाया है. यह फोन तीन रंगों- लाल, नीले और काले में उपलब्ध है.
रेडमी नोट 7 की कीमत: चीन में इस फोन की कीमत 999 युआन (11000 रुपये) से शुरू हुई है. भारत में भी कीमत इसी के आसपास रह सकती है. रेडमी नोट 6 प्रो की कीमत भारत में 11,999 रुपये थी.
रेडमी नोट 7 प्रो लॉन्च: शाओमी ने इससे पहले पुष्टि की थी कि वह इस हफ्ते चीन में रेडमी नोट 7 प्रो लॉन्च करेगा. अटकलें यह भी हैं कि रेडमी नोट 7 के साथ रेडमी नोट 7 प्रो भी लॉन्च किया जा सकता है.