Redmi Note 7 Flash Sale: शाओमी के लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi Note 7 की पहली फ्लैश सेल आज 6 मार्च दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट, अमेजन, @mi.com, mi home store पर शुरू होगी. जियो और एयरटेल रेडमी नोट 7 मोबाइल फोन की खरीद पर चुनिंदा रिचार्ज पर डबल डेटा ऑफर भी दे रही है. जानिए कैसे और कहां खरीदें रेडमी नोट 7 फोन, क्या है इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन. smartphones under 10k, smartphones under 10000
नई दिल्ली. चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने पिछले हफ्ते भारत में अपने दो लेटेस्ट मोबाइल फोन Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro को लॉंच किया था. Redmi Note 7 की पहली फ्लैश सेल आज 6 मार्च को दोपहर12 बजे शुरू होगी. आप ऑनलाइन ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और अमेजन के अलावा शाओमी की ऑफिशियल वेबसाइट mi.com और mi होम स्टोर पर भी उपलब्ध है. आपको बता दें कि Redmi Note 7 को खरीदने पर एयरटेल और जियो यूजर्स को डबल डेटा ऑफर भी मिलेगा.
जियो के 198 या उससे ज्यादा के रिचार्ज पर दोगुना डेटा मिलेगा. साथ ही 299 रुपये के रिचार्ज के साथ 2,400 रुपये का कैशबैक वाउचर भी पा सकते हैं. इसी तरह एयरटेल भी रेडमी नोट 7 की खरीद पर चुनिंदा रिचार्ज पर दोगुना डेटा ऑफर दे रहा है.
All you wanted to know about #RedmiNote7 series
Widevine L1 ✅
Protection ✅
Processor type/ speed ✅
Sensor type ✅@manukumarjain answers all your queries in this video.#RedmiNote7 goes on sale for the 1st time tomorrow at 12 PM on https://t.co/cwYEXdVQIo, Mi Home & @Flipkart pic.twitter.com/sIjVj2j7Rn— Redmi India (@RedmiIndia) March 5, 2019
Redmi Note 7 की कीमत और स्पेसिफिकेशन-
रेडमी नोट 7 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है. वहीं इसका 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आपको 11,999 रुपये में मिलेगा. इसमें रुबी रेड, सफायर ब्लू और ब्लैक इन तीन रंगों का विकल्प मिल रहा है. इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ कॉर्नर गोरिला ग्लास 5, snapdragon 660 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 4,000 mAH की बैटरी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, फास्ट चार्जिंग मोड दिए गए हैं. Redmi Note 7 में आपको ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 12 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर लगे हैं. वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.