टेक

Redmi Note 13 Pro launch: अटेंशन प्लीज़! इंतजार खत्म, आज हुई Redmi के नए फोन की लॉन्चिंग

नई दिल्ली। आज देश में Redmi ने अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज(Redmi Note 13 Pro launch) को लॉन्च कर दिया है। जिसमें इसके तीन वेरियंट- Redmi Note 13 5G, Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+ शामिल हैं। वहीं अगर इनके फीचर्स की बात करें तो इस सीरीज के प्रो मॉडल में 200MP कैमरा मिलता है, जबकि वनिला वेरिएंट में 108MP का कैमरा लगा होगा। Redmi Note 13 में आपको 5000mAh की बैटरी और 20 GB तक रैम मिलता है। साथ ही 8GB वर्चुअल रैम को भी इसमें शामिल किया गया है।

जानें Redmi Note 13 5G सीरीज की कीमत

अगर Redmi Note 13 5G की बात करें तो 6GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 17,999 रुपये जबकि 8GB रैम + 256GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। वहीं 12GB रैम + 256GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। जिसे गोल्ड, व्हाइट और ब्लैक ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।

वहीं Redmi Note 13 Pro 5G के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है। 8GB+ 256 GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 27,999 रुपये जबकि 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये हो सकती है। इसे आर्कटिक व्हाइट, कोरल पर्पल और मिडनाइट ब्लैक में पेश किया जा सकता है।

इसके अलावा Redmi Note 13 Pro + 5G के 8 GB रैम + 256 GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 31,999 रुपये है। 12GB रैम + 256GB वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये जबकि 12 GB रैम + 512 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये हो सकती है। इसे फ्यूजन व्हाइट, फ्यूजन पर्पल और फ्यूजन ब्लैक जैसे रंगों में पेश किया जा सकता है। इस सीरीज के सभी वेरियंट(Redmi Note 13 Pro launch) की पहली सेल 10 जनवरी को की जाएगी। इस दौरान कस्टमर्स 2,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ 2,000 रुपये के बैंक ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

जानें Redmi Note 13 5G सीरीज के स्पेसिफिकेशंस क्या हैं?

  • Redmi Note 13 में 6.67-इंच फुल-एचडी AMOLED डिस्प्ले दिया जा रहा है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 1,920Hz PWM डिमिंग के लिए सपोर्ट, 1,000nits की पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है।
  • Redmi N256GB और 512GB (UFS 3.1) तक की इनबिल्ट स्टोरेज और Note 13 Pro+ 5G में 6.67-इंच AMOLED स्क्रीन दी गई है, जिसमें 1,800nits तक की पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस सुरक्षा मिलती है।
  • वहीं इनके प्रोसेसर की बात करें तो Note 13 5G में 6nm मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 चिप दिया गया है, जिसे माली-G57 GPU, 12GB तक रैम और 256GB तक UFS 2.2 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
  • इसके अलावा प्रो मॉडल के प्रोसेसर की बात करें तो Redmi Note 13 Pro 5G में स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 चिप और Note 13 Pro+ में डाइमेंशन 7200-अल्ट्रा प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 12GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है।
  • स्टोरेज के मामले में Note 13 Pro में 256GB और Note 13 Pro Plus में 512GB UFS 3.1 तक की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

कैसा है Redmi Note 13 5G सीरीज का कैमरा और बैटरी

Redmi Note 13 5G के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गए है, जिसमें 108MP का प्राइमरी रियर कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉल करने के लिए फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा उपलब्ध है।

Redmi Note 13 Pro 5G और Note 13 Pro+ 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें OIS के साथ 200MP के प्राइमरी कैमरा, 8MP के अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2MP का प्राइमरी कैमरे दिया गया है।

वहीं इसकी Redmi Note 13 5G के बैटरी की बात करें तो इसमें 33W पर चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी, Redmi Note 13 Pro 5G में 67W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,100mAh की बैटरी जबकि Note 13 Pro+ में 120W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

Sachin Kumar

मैं सचिन कुमार, इनखबर टीम में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर हूं। मुझे पोलिटिक्ल और स्पोर्टस की खबरें लिखने में काफी रुची है।

Recent Posts

सगे भाई ने अपनी ही बहन के साथ साल तक किया रेप, घर वालो ने भी.., जानिए इस लड़की की कहानी

शावोघने ने अदालत में काफी समय तक संघर्ष किया और आज उनके 37 वर्षीय भाई…

6 minutes ago

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ क्रूरता के 2,200 मामले आए सामने, सर्वे में भारतीयों ने दिखा दिया….

अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ क्रूरता के मामले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को भी पीछे छोड़…

14 minutes ago

सुप्रीम कोर्ट बोला क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर नहीं भरेंगे तो देना होगा 50 % ब्याज, सर्वे में भड़के लोग, ये कैसा फैसला

भारत में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर होता है। अगर आप भी इसका…

34 minutes ago

चलती ट्रेन में महिला के साथ हुआ कुछ ऐसा… पढ़कर दंग रह जाएंगे, वीडियो हो रहा वायरल

महिला ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी तभी अचानक उसका पैर फिसल गया।…

53 minutes ago

रूस में हुआ 9/11 जैसा हमला, कांप गई दुनिया, सर्वे में लोगों ने पुतिन को दिखाया आईना

रूस के शहर कज़ान में बड़ा ड्रोन हमला हुआ है। रूसी मीडिया के मुताबिक, कज़ान…

56 minutes ago

अल्लू अर्जुन ने तोड़ी चुप्पी, चरित्र पर उठ रहे थे सवाल, किया छोटे ओवैसी और तेलंगाना CM पर पलटवार

अभिनेता अल्लू अर्जुन ने शनिवार शाम को जुबली हिल्स स्थित अपने घर पर एक प्रेस…

57 minutes ago