Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Redmi K20 Pro on Open Sale: शाओमी रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो मोबाइल फोन भारत में ओपन सेल पर उपलब्ध, फ्लिपकार्ट और mi.com से इस कीमत पर खरीदें

Redmi K20 Pro on Open Sale: शाओमी रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो मोबाइल फोन भारत में ओपन सेल पर उपलब्ध, फ्लिपकार्ट और mi.com से इस कीमत पर खरीदें

Redmi K20 Pro on Open Sale: शाओमी ने अपने फ्लैगशिप मोबाइल फोन रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो को भारत में ओपन सेल पर उपलब्ध कराया है. रेडमी के20 सीरीज को शाओमी ने पिछले महीने भारत में लॉन्च किया था. तब से इन्हें ग्राहकों को फ्लैश सेल में उपलब्ध कराया जा रहा था. हालांकि अब रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो स्मार्टफोन को ग्राहक ओपन सेल में फ्लिपकार्ट और mi.com से खरीद सकते हैं. जानिए रेडमी के20 सीरीज की भारत में कीमत, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स.

Advertisement
Redmi K20 Pro, Redmi K20 on open sale in india
  • August 7, 2019 4:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. शाओमी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो अब ओपन सेल पर उपलब्ध हैं. इन दोनों मोबाइल फोन को पिछले महीने भारत में लॉन्च किया गया था. तब से ये फ्लैश सेल के जरिए ग्राहकों को उपलब्ध कराए जा रहे थे. हालांकि अब शाओमी ने रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो को ओपन सेल पर उपलब्ध करा दिया है. अब आप इन दोनों मोबाइल फोन को कभी भी फ्लिपकार्ट, mi.com से खरीद सकते हैं.

Redmi K20, K20 Pro Price in India: रेडमी के20 और के20 प्रो की भारत में कीमत-
शाओमी रेडमी के20 की भारत में शुरुआती कीमत 21,999 रुपये है, वहीं रेडमी के20 प्रो की भारत में शुरुआती कीमत 27,999 रुपये है.

रेडमी के20 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को आप 21,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं इसका 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 23,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है.

इसी तरह रेडमी के20 प्रो के 6 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है. वहीं इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को आप 30,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

ये दोनों मोबाइल फोन कार्बन ब्लैक, ग्लेशियर ब्लू, और फ्लेम रेड कलर्स में फ्लिपकार्ट और mi.com पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.

Redmi K20 Pro Features, Specifications: रेडमी के20 प्रो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
रेडमी के20 प्रो में 6.39 इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले लगी है. यह फोन क्वैलकोम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर पर काम करता है जो कि एंड्रॉयड 9.0 पाई वर्जन पर आधारित है.

रेडमी के20 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लगा है जिसमें 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स 586 प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर और तीसरा 8 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है. इसके अलावा फ्रंट में सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप-कैमरा दिया गया है.

Redmi K20 Specifications, Features: रेडमी के20 स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स-
रेडमी के20 मोबाइल फोन में भी आपको 6.39 इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले मिल जाएगी, लेकिन इसमें क्वैलकोम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर लगा है. यह फोन भी एंड्रॉयड 9 पाई वर्जन पर काम करता है.

रेडमी के20 में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स 582 प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर और 8 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर लगा है. वहीं फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है.

रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो दोनों फोन में 4,000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है. रेडमी के20 में 18W फास्ट चार्जिंग सुविधा मौजूद हैं तो वहीं रेडमी के20 प्रो में आपको 27W फास्ट चार्जिंग फीचर मिल जाएगा.

Realme 5 Smartphone Launch Date: 8 अगस्त को भारत में लॉन्च होगा 64 मेगापिक्सल कैमरा वाला रियलमी 5 स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कैसे खरीदें

Samsung Galaxy Note 10 India Launch: सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 सीरीज की भारत में लॉन्चिंग 20 अगस्त को, जानें क्या है फोन में खास

Tags

Advertisement