नई दिल्ली। गर्मी अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है, और ऐसे में अगर बिजली चली जाए तो गर्मी से हाल बेहाल हो जाता है. अगर घर में इन्वर्टर और बैटरी लगी है तब तो आपको गर्मी में कोई दिक्कत नहीं होगी. लेकिन, अगर आपके घर में इन्वर्टर और बैटरी नहीं भी है तब भी लाइट जाने के बाद भी आपके घर का पंखा बंद नहीं होगा, आइए आपको बताते हैं कैसे :
दरअसल, आप रिचार्ज वाले फैन की मदद से गर्मी में भी पंखे का मज़ा ले सकते हैं, ये फैन बिना बिजली के भी काम करते हैं. इस वजह से अगर बिजली जाती भी है तो ये आसानी से कई घंटों तक साथ निभाते रहते हैं. rechargebale fan को आप आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन मार्केट से खरीद सकते हैं.
Amazon पर इस तरह का Fippy का एक रिचार्जेबल फैन आ गया है, हालांकि, ये टेबल फैन है और इसकी कीमत भी काफी ज्यादा नहीं है. इसे आप ऐमेजॉन से 3,399 रुपये में खरीद सकते हैं, इसमें कॉपर का मोटर यूज किया गया है और ये बिना बिजली के चलता है.
इसको दिवार या टेबल फैन पर यूज किया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि लाइट जाने के बाद 7 घंटे तक इसका इस्तेमाल किया जा सकता है, साथ ही इसमें LED लाइट्स भी दिए गए हैं. इससे आपको कम रोशनी की भी परेशानी नहीं होगी, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इस फैन को काफी अच्छी रेटिंग दी गई है.
वहीं अगर आप इसका कम इस्तेमाल करते हैं और बजट भी टाइट है तो ऐमेजॉन से इस रिचार्जेबल फैन को खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत काफी कम रखी गई है, इसे आप मात्र 749 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें भी LED लाइट्स दी गई हैं.
Barack Obama on Manmohan Singh: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी किताब A…
एक ऐसा अर्थशास्त्री जिसका न तो कोई जनाधार था और न ही राजनीति का कोई…
उम्र संबंधी बीमारियों को जराचिकित्सा रोग कहा जाता है, जो बढ़ती उम्र के साथ, खासकर…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह गुरुवार-26 दिसंबर को 92 साल की उम्र में निधन हो गया।…
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी पर ED की रेड हुई। ईडी की टीम ने…
डॉ. मनमोहन सिंह शांत और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते थे, जिसके कारण उन्हें…