September 28, 2024
  • होम
  • टेक
  • Realme का ₹15 हजार वाला शानदार Smartphone लॉन्च, जानिए गजब के फीचर्स
Realme का ₹15 हजार वाला शानदार Smartphone लॉन्च, जानिए गजब के फीचर्स

Realme का ₹15 हजार वाला शानदार Smartphone लॉन्च, जानिए गजब के फीचर्स

  • WRITTEN BY: Amisha Singh
  • LAST UPDATED : November 9, 2022, 8:07 pm IST

Realme: बीते कुछ समय से Realme 10 Series की चर्चा तेज़ थी. आज Realme 10 4G का आधिकारिक तौर से आगाज़ हो चुका है. इस Smartphone में आपको 6.4-इंच AMOLED पैनल, लेटेस्ट Helio G-series चिप, 50-मेगापिक्सेल का डुअल कैमरा और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ कई सारे फीचर्स मिल रहे हैं. आइये आपको Realme 10 4G के स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और कीमत के बारे में अधिक जानकारी देते हैं.

 

Realme 10 4G की कीमत

 

Realme 10 4G फ़िलहाल इंडोनेशिया में पेश किया गया है. ये फोन दो कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है: 4 GB RAM + 128 GB स्टोरेज और 8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज. पहले वाले वेरिएंट की कीमत IDR 2,799,000 (14,563 रुपये) और दूसरे वाले वेरिएंट की कीमत IDR 3,199,000 (16,597 रुपये) है. दोनों ही फ़ोन व्हाइट और रश ब्लैक रंग में लॉन्च किये गए हैं.

 

 

Realme 10 4G खासियत

 

6.4-इंच की सुपर AMOLED स्क्रीन,
2400x 1080 पिक्सल ,
FHD + रिजॉल्यूशन,
90Hz रिफ्रेश रेट,
360Hz टच सैंपलिंग रेट ,
20: 9 आस्पेक्ट रेश्यो,
Realme UI 3.0-आधारित Android 12
3.5 एमएम हेडफोन जैक,
यूएसबी टाइप-सी पोर्ट,
माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट,
डुअल 4जी VoLTE,
वाई-फाई 802.11एसी,
4GB/8GB LPDDR4x RAM,
ब्लूटूथ 5.1,
NFC,
ऑलवेज ऑन डिस्प्ले (AOD) सपोर्ट
159.9 x 73.3 x 7.95 मिमी
वजन लगभग 178.5 ग्राम
MediaTek Helio G99 SoC,
8GB तक वर्चुअल रैम,
128GB बिल्ट-इन स्टोरेज

 

Realme 10 4G बैटरी

Realme 10 4G में आपको 5000mAh की बैटरी दी जा रही है जिसे इन-बॉक्स 33W चार्जर के इस्तेमाल से चार्ज किया जा सकता है. प्राइवेसी और सेफ्टी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जा रहा है.

 

 

Realme 10 4G कैमरा

कैमरों की बात करें तो Realme 10 4G में आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का मैक्रो कैमरा और फ़ोन के पीछे की तरफ एक LED फ्लैश भी द्केहने को मिलता है. सेल्फी के लिए इसमें आपको 16-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया जाता है.

 

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

 

Tags