नई दिल्ली. Realme XT Launched In India: रियलमी एक्सटी (Realme XT) को भारत में एक इवेंट के जरिए लॉन्च किया गया. Realme XT कंपनी का तीसरा क्वाड-कैमरा फोन है वहीं पहला 64MP कैमरा सेंसर वाला फोन है. कुछ समय से सोशल मीडिया पर इस फोन को लेकर चर्चा बनी हुई थी. भारत में Realme XT के 4GB + 64GB वाले वैरिएंट तो 15,999 रुपये में और 8GB + 128GB वाले वैरिएंट को 16,999 रुपये में लॉन्च किया गया है. 16 सितंबर से फ्लिपकार्ट और रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट Realme.com पर इसकी बिक्री शुरू होगी. रियलमी एक्सटी को पर्ल ब्लू और पर्ल वाइट कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है.
Realme XT लॉन्च इवेंट की शुरुआत कंपनी के भारत के सीईओ माधव शेठ के साथ हुई, वह स्टेज पर नजर आए. उन्होंने Realme 5 और Realme 5 Pro की बिक्री के बारे में बात करके हुए शुरुआत की. उन्होंने बताया कि कंपनी अब तक 1.2 लाख Realme 5 यूनिट और Realme 5 Pro की 1.3 लाख यूनिट बेच चुकी है. उन्होंने यह भी कहा कि Realme अब देश में नंबर 2 ऑनलाइन ब्रांड है और इसकी ऑफ़लाइन बिक्री Q2-अगस्त की अवधि में 300 प्रतिशत से अधिक हो गई. Realme के अब देश में 10 मिलियन यूजर हैं.
Realme XT specifications – Realme एक्सटी स्पेसिफिकेशन
Realme ने कुछ सप्ताह पहले Realme XT के कुछ स्पेसिफिकेशन के बारे में बताया था. स्मार्टफोन में 6.4 इंच का FHD + (1080×2340) सुपर AMOLED ड्यूड्रॉप डिस्प्ले होगा. यह फ्रंट और बैक दोनों पर गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ आने वाला पहला Realme फोन है. Realme XT दो ग्रेडिएंट कलर ऑप्शन – व्हाइट और ब्लू में होगा.
Vodafone Rs 225 Plan: वोडाफोन के 225 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में ग्राहको को मिलेगा 70 जीबी डेटा
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…