Realme XT Launched In India: रियलमी एक्सटी 64 मेगापिक्सल कैमरे के साथ भारत में लॉन्च, देखें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Realme XT Launched In India: चीनी कंपनी रियलमी अपने लेटेस्ट फोन को 64 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च किया है. एक इवेंट के जरिए इस फोन को लॉन्च किया गया. फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है. भारत में Realme XT के 4GB + 64GB वाले वैरिएंट तो 15,999 रुपये में और 8GB + 128GB वाले वैरिएंट को 16,999 रुपये में लॉन्च किया गया है. 16 सितंबर से फ्लिपकार्ट और रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट Realme.com पर इसकी बिक्री शुरू होगी. रियलमी एक्सटी को पर्ल ब्लू और पर्ल वाइट कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है.

Advertisement
Realme XT Launched In India: रियलमी एक्सटी 64 मेगापिक्सल कैमरे के साथ भारत में लॉन्च, देखें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Aanchal Pandey

  • September 13, 2019 12:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Realme XT Launched In India: रियलमी एक्सटी (Realme XT) को भारत में एक इवेंट के जरिए लॉन्च किया गया. Realme XT कंपनी का तीसरा क्वाड-कैमरा फोन है वहीं पहला 64MP कैमरा सेंसर वाला फोन है. कुछ समय से सोशल मीडिया पर इस फोन को लेकर चर्चा बनी हुई थी. भारत में Realme XT के 4GB + 64GB वाले वैरिएंट तो 15,999 रुपये में और 8GB + 128GB वाले वैरिएंट को 16,999 रुपये में लॉन्च किया गया है. 16 सितंबर से फ्लिपकार्ट और रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट Realme.com पर इसकी बिक्री शुरू होगी. रियलमी एक्सटी को पर्ल ब्लू और पर्ल वाइट कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है.

Realme XT लॉन्च इवेंट की शुरुआत कंपनी के भारत के सीईओ माधव शेठ के साथ हुई, वह स्टेज पर नजर आए. उन्होंने Realme 5 और Realme 5 Pro की बिक्री के बारे में बात करके हुए शुरुआत की. उन्होंने बताया कि कंपनी अब तक 1.2 लाख Realme 5 यूनिट और Realme 5 Pro की 1.3 लाख यूनिट बेच चुकी है. उन्होंने यह भी कहा कि Realme अब देश में नंबर 2 ऑनलाइन ब्रांड है और इसकी ऑफ़लाइन बिक्री Q2-अगस्त की अवधि में 300 प्रतिशत से अधिक हो गई. Realme के अब देश में 10 मिलियन यूजर हैं.

Realme XT specifications – Realme एक्सटी स्पेसिफिकेशन
Realme ने कुछ सप्ताह पहले Realme XT के कुछ स्पेसिफिकेशन के बारे में बताया था. स्मार्टफोन में 6.4 इंच का FHD + (1080×2340) सुपर AMOLED ड्यूड्रॉप डिस्प्ले होगा. यह फ्रंट और बैक दोनों पर गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ आने वाला पहला Realme फोन है. Realme XT दो ग्रेडिएंट कलर ऑप्शन – व्हाइट और ब्लू में होगा.

Vivo U10 India Launch: वीवो यू10 मोबाइल फोन 24 सितंबर को भारत में होगा लॉन्च, सिर्फ अमेजन और वीवो ई स्टोर पर होगी बिक्री

Vodafone Rs 225 Plan: वोडाफोन के 225 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में ग्राहको को मिलेगा 70 जीबी डेटा

 

Tags

Advertisement