Realme X2 Pro Price In India, Realme X2 Pro Ki Bharat Me Kimat: रियलमी कंपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन रियलमी X2 प्रो भारत में लॉन्च हो गया है. रियलमी X2 प्रो के भारत में दो कलर वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं. पहला वैरिएंट 8 जीबी RAM+ 128 जीबी स्टोरेज हैं और दूसरा वैरिएंट 12 जीबी RAM+ 256 जीबी स्टोरेज है. 8 जीबी RAM+ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 29, 999 रुपये है और 12 जीबी RAM+ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 33,999 रुपये रखी गई है.
नई दिल्ली. Realme X2 Pro Price In India: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने फ्लैगशिप स्मार्टफोन रियलमी X2 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है. रियलमी X2 प्रो स्मार्टफोन दिल्ली में आयोजित एक मेगा ईवेंट में लॉन्च किया गया है. फोन की सबसे अहम खासियत है इसमें इस्तेमाल की गई बैटरी चार्जिंग तकनीक. रियलमी कंपनी की ओर से लॉन्च किए गए सबसे लेटस्ट स्मार्टफोन रियलमी X2 प्रो के कैमरा सेटअप, बॉडी डिस्प्ले, स्टोरेज आदि की जानकारी आप यहां पढ़ सकते हैं. भारत में रियलमी X2 प्रो स्मार्टफोन की सेल फ्लिपकार्ट पर 26 नवंबर से शुरू होगी.
Realme X2 Pro Battery: रियलमी X2 प्रो बैटरी
रियलमी X2 प्रो स्मार्टफोन में 4000mAh की दमदार बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. स्मार्टफोन में इस्तेमाल की गई बैटरी अल्ट्रा लार्ज कैपेसिटी डुअल सेल बैटरी है. रियलमी X2 प्रो स्मार्टफोन 0 से 60 पर्सेंट तक चार्ज होने में मात्र 15 मिनट का समय लेता हैं. वहीं मात्र 35 मिनट में फोन की बैटरी फलु चार्ज हो जाती है. कंपनी ने लॉन्च ईवेंट के दौरान इसका लाइव डेमो भी किया.
फास्ट चार्ज होने की पीछे की वजह है इसमें इस्तेमाल की गई 50W Super VOOC चार्जर तकनीक. पबजी जैसे भारी भरकम गेम खेलने के दौरान भी रियलमी X2 प्रो की बैटरी काफी देर तक चलती है, यह 18 W के मुकाबले 4 गुना ज्यादा जल्दी चार्ज होती है.
Realme X2 Pro Variants: रियलमी X2 प्रो वैरिएंट
रियलमी X2 Pro स्मार्टफोन को दो कलर वैरिएंट नेप्च्यून ब्लू और लूनर व्हाइट में पेश किया गया है. रियलमी X2 प्रो दो स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया है. पहला वैरिएंट 8 जीबी RAM+ 128 जीबी स्टोरेज हैं और दूसरा वैरिएंट 12 जीबी RAM+ 256 जीबी स्टोरेज है.
The spectacular design & colours of #realmeX2Pro are inspired by the vast ocean and the beautiful moon during its lunar phase. Presenting our 2 colour variants: Neptune Blue & Lunar White.#FasterSharperBolder
Watch the live stream of the launch here:https://t.co/mzNkKqKYnx pic.twitter.com/CkA5w5aQlW
— realme (@realmeIndia) November 20, 2019
Realme X2 Pro Price: रियलमी X2 प्रो की कीमत
8 जीबी RAM+ 128 जीबी स्टोरेज- 29, 999 रुपये
12 जीबी RAM+ 256 जीबी स्टोरेज- 33,999 रुपये
Realme X2 Pro Processor: रियलमी X2 प्रो प्रोसेसर
रियलमी X2 प्रो स्मार्टफोन में फोन की तेज पर्फॉर्मेंस के लिए क्वालकम स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट प्रोसेसर लगाया गया है. इसमें CPU क्लॉक स्पीड 2.96 GHz है. गेमिंग और बेहतर ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 640 GPU का इस्तेमाल किया गया है.
The #FasterSharperBolder Flagship #realmeX2Pro comes enabled with the Qualcomm Snapdragon 855+ chipset which enables faster processing speed, with CPU clock speed up to 2.96 GHz & Adreno 640 GPU for superior graphics and speed! pic.twitter.com/KA4RT101Bc
— realme (@realmeIndia) November 20, 2019
Realme X2 Pro Camera: रियलमी X2 प्रो कैमरा
रियलमी X2 प्रो स्मार्टफोन में चार रियर कैमरे लगाए गए हैं. प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल, दूसरा 20x हाइब्रिड जूम के साथ टेलफोटो लेंस, तीसरा अल्टा वाइड एंगल/ मैक्रो लैंस और चौथा 2 मेगा पिक्सल का पोर्ट्रेट लैंस.
Our flagship #realmeX2Pro offers a powerful & versatile Quad Camera setup with:
– 64MP GW1 sensor
– 2x Telephoto Lens with 20x Hybrid zoom
– Ultra-Wide Angle/Macro Lens
– 2MP Portrait LensWatch out for a premium photography experience with the #FasterSharperBolder smartphone. pic.twitter.com/3hEX1uBsm1
— realme (@realmeIndia) November 20, 2019
Realme X2 Pro Display: रियलमी X2 प्रो डिस्प्ले
रियलमी X2 प्रो स्मार्टफोन में 6.5 इंच की सुपर अमोल्ड फुल एचडी + रेजोल्यूशन स्क्रीन है. स्क्रीन का Aspect Ratio 20:9 है. रियलमी X2 प्रो स्मार्टफोन में 90Hz का अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है. इसमें ब्लू रे आई प्रोटेक्शन भी दिया गया है, जिससे ब्लू रे 37.5% तक कम की जा सकती है.
For the first time ever, a #realme smartphone comes with 90Hz Ultra Smooth Display for a crisp & sharp viewing experience. The 6.5-in Super AMOLED screen with FHD+ resolution & a 20:9 aspect ratio of #realmeX2Pro packs in 402 pixels per inch & supports hardware-level DC dimming. pic.twitter.com/E4FmjhzFjk
— realme (@realmeIndia) November 20, 2019
How To Buy Realme X2 Pro: रियलमी X2 प्रो स्मार्टफोन कहां से खरीदें
रियलमी X2 प्रो को आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं. ग्राहक रियलमी X2 प्रो को ई कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर जाकर 26 नवंबर से खरीद सकते हैं. इसके अलावा रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट www.realme.com पर जाकर भी आप रियलमी X2 प्रो को ऑनालइन ऑर्डर कर सकेंगे. कंपनी की ओर से स्पेशल इनविटेशन के जरिए कस्टमर्स के लिए रियलमी X2 प्रो स्मार्टफोन की बिक्री की जाएगी.
The #FasterSharperBolder Flagship #realmeX2Pro features:
– Snapdragon 855+
– 50W SuperVOOC
– 64MP Quad Camera with 20x Hybrid Zoom
– 90Hz Ultra Smooth Display
Available in:
– 8+128GB, ₹29,999
– 12+256GB, ₹33,999 pic.twitter.com/fnoEB9iIIG— realme (@realmeIndia) November 20, 2019
रियलमी कंपनी ने रियलमी X2 प्रो स्मार्टफोन का मास्टर एडिशन भी लॉन्च कर दिया है. मास्टर एडिशन दो कलर वैरिएंट रेड ब्रिक और कॉनक्रीट कलर में लॉन्च किया गया है. दोनों वैरिएंट 12 जीबी RAM + 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध होंगे. मास्ट एडिशन रियलमी X2 प्रो की कीमत 34,999 रुपये रखी गई है और इनकी पहली सेल क्रिसमस पर शुरू होगी.
The #realmeX2Pro Master Edition in Red Brick & Concrete colour variants will be available in 12+256GB at a price of ₹34,999.
First sale during Christmas!#FasterSharperBolder pic.twitter.com/JeCjzmTPJ6— realme (@realmeIndia) November 20, 2019
रियलमी X2 प्रो के फ्रंट साइड को 2.5 D गुरिल्ला और पीछे के हिस्से को 3D गुरिल्ला ग्लास 5 से सुरक्षित किया गया है. कैमसे का ग्लास भी काफी स्ट्रॉंग है और इसे सैफियर ग्लास से बनाया गया है और मेटल फ्रेम लगाया गया है. एंटीना एरिया को छोड़कर पूरा स्मार्टफोन ग्लास और मेटल से तैयार किया गया है.