Realme X2 Pro Launched India, Realme X2 Pro Smartphone Ki launching: रियलमी X2 प्रो स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया गया है. यह चार रियर कैमरा वाला स्मार्टफोन हैं, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है. इसके अलावा फोन के रियर कैमरे में 20x हाइब्रिड जूम की सुविधा भी दी गई है. कंपनी का दावा है कि यह फोन 0 से 100 % मात्र 35 मिनट में चार्ज हो जाता है.
नई दिल्ली. Realme X2 Pro Launched India: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने आज 20 नवंबर को भारत में रियल मी X2 प्रो (Realme X2 Pro) लॉन्च कर दिया है. रियलमी X2 प्रो को नई दिल्ली में आयोजित एक मेगा ईवेंट में दोपहर 12.30 बजे लॉन्च किया गया है. कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को चीन में पहले ही लॉन्च कर चुकी है. लॉन्चिंग इवेंट को यूट्यूब पर भी लाईव स्ट्रीम किया गया है. आइए आपको रियलमी X2 Pro के भारत में दाम, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में बताते हैं.
चीन में लॉन्चिंग के बाद रियल मी X2 प्रो स्मार्टफोन अब भारतीय बाजार में भी उतार दिया गया है. भारत में आज लॉन्च किए गए रियल मी X2 प्रो स्मार्टफोन चाइना में लॉन्च किए गए मॉडल से थोड़ा अलग है. इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात है कि इस मोबाइल में हाई स्पीड चार्जिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. रियलमी X2 प्रो में दमदार 4000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि रियल मी X2 Pro की बैटरी 0 से 100 पर्सेंट मात्र 35 मिनट में चार्ज हो जाती है.
Realme X2 Pro Specifications: रियल मी X2 प्रो स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस
आपको बता दें कि रियलमी कंपनी ने रियलमी X2 प्रो स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स पहले ही जारी कर दिए हैं. स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल एचडी+ सुपर अमोल्ड डिस्प्ले 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ दी गई है. डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए इसमें कॉर्निंग गुरिल्ला ग्लास 5 लगाया गया है. स्मार्टफोन में सुरक्षा के लिहाज से फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर इस्तेमाल किया गया है. फोन की स्पीड की बात करें तो इसमें यूएफएस 3.0 लगाया गया है. इसकी मदद से पढ़ने और लिखने की गति को 80% बढ़ा देता है. रियलमी X2 प्रो की संभावित कीमत 30,000 रुपये हो सकती है.
Brace yourselves for unlocking #realmeX2Pro in just 0.23 seconds, thanks to its latest generation GOODIX 3.0 In-Display Fingerprint Sensor. The high-definition screen projection & powerful core of our #FasterSharperBolder Flagship makes it a fast and safe process. pic.twitter.com/o6xnW4A3hT
— realme (@realmeIndia) November 20, 2019
Realme X2 Pro Price: रियलमी X2 प्रो की कीमत
8 जीबी RAM+ 128 जीबी स्टोरेज- 29, 999 रुपये
12 जीबी RAM+ 256 जीबी स्टोरेज- 33,99 रुपये
Ultimate Performance. Ultimate Design. Ultimate Quality. #realmeX2Pro is a #FasterSharperBolder flagship that caters to all at an affordable price!
Watch the livestream of the launch here: https://t.co/mzNkKqKYnx pic.twitter.com/VuqrLuIzgt
— realme (@realmeIndia) November 20, 2019
The #realmeX2Pro is our Ultimate flagship, which brings everything at the best level. Time to leap to real flagship! #FasterSharperBolder
Watch the livestream of the launch here: https://t.co/mzNkKqKYnx pic.twitter.com/jebrACp0EM
— realme (@realmeIndia) November 20, 2019
रियलमी X2 प्रो के प्रोसेसर की बात करें इसमें क्वैलकोम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर दिया गया है. ग्राहकों को इसमें 50W सुपर VOOC चार्जिंग फीचर भी दिया गया है, जिसकी मदद से स्मार्टफोन 35 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा. रियलमी X2 प्रो स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई Color OS 6.1 पर काम करता है. रियलमी X2 प्रो आप ऑनलाइन ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. भारतीय बाजार में रियलमी X2 Pro लूनर व्हाइट और नेप्च्यून ब्लू कलर वैरिएंट में लॉन्च किया गया है.
For smoother scrolling and animations, the display of #realmeX2Pro with 90Hz refresh rate renders images 90 times per second.
Watch the livestream of the launch here: https://t.co/mzNkKqKYnx pic.twitter.com/ULGhJY0h5U
— realme (@realmeIndia) November 20, 2019