नई दिल्ली. चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने भारत में एक और अपर मिड रेंज मोबाइल फोन रियलमी X2 लॉन्च कर दिया है. रियलमी X2 की भारत में शुरुआती कीमत 16,999 रुपये है. इस फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ बैकसाइड कुल चार कैमरे दिए गए हैं. इसकी बिक्री 20 दिसंबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी. आइए जानते हैं रियलमी X2 के वेरिएंट्स, कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में पूरी जानकारी.
Realme X2 के भारत में दाम और वेरिएंट्स-
रियलमी X2 मोबाइल फोन के भारत में तीन वेरिएंट्स लॉन्च किए गए हैं. इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है. जबकि इसका 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज विकल्प 18,999 रुपये है. वहीं इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी रैम वेरिएंट्स को 19,999 रुपये में बेचा जाएगा. यह फोन तीन कलर विकल्प- पर्ल ग्रीन, पर्ल व्हाइट और पर्ल ब्लू में उपलब्ध है.
Realme X2 सेल की तारीख और ऑफर्स-
रियलमी X2 मोबाइल फोन की भारत में पहली सेल 20 दिसंबर दोपहर 12 बजे होगी. इसे सिर्फ ऑनलाइन ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर ही बेचा जाएगा. कंपनी रियलमी X2 की खरीद पर ग्राहकों को कई आकर्षक ऑफर भी दे रही है.
आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड धारक रियलमी X2 पर 1500 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं. वहीं रिलायंस जियो यूजर्स को भी 11,500 रुपये तक के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं.
Realme X2 के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स-
रियलमी X2 मोबाइल फोन में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इसमें क्वैलकोम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन में 4,000mAh की बैटरी लगी है जो कि 30W VOOC 4.0 फ्लैश चार्जिंग तकनीक के साथ आ रही है. रियलमी X2 में ग्राहकों को इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा.
Realme X2 कैमरा-
इस फोन में क्वैड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल वाइड-एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है. वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
ये भी पढ़ें-
भारत में जल्द आ रहा है मोटोरोला फोल्डेबल फ्लिप फोन मोटो रेजर, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेंशस
हुंडई ऑरा कॉम्पैक्ट सेडान कार का फर्स्ट लुक जारी, 19 दिसंबर को भारत में होगी पेश
नई दिल्ली: शास्त्रों के मुताबिक कुछ ऐसी बातें सुहागिन महिलाओं के लिए बताई गई हैं,…
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जोड़ने के लिए देश का पहला…
उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) ने कांग्रेस को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा…
आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जगतगुरु रामानुजाचार्य, स्वामी योगेश्वर महाराज, स्वामी अवधेश महाराज,…
आपने हमेशा अपने घर में बड़े-बुजुर्गों को ये कहते सुना होगा की कभी भी निर्वस्त्र…
नियमित रूप से खाली पेट एक सेब का सेवन करने से कई बीमारियां दूर हो…