Realme X India Launch: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी अपना नया फोन रियलमी एक्स अगले महीने भारत में लॉन्च करेगी. रियलमी एक्स जुलाई के मध्य तक भारत में लॉन्च हो सकता है. रियलीमी एक्स खरीदने वाले ग्राहकों को स्पाइडर मैन फार फॉर्म होम थीम्ड वाला फोन केस मिलेगा. दरअसल रियलमी कंपनी ने मार्वेल की अगली फिल्म स्पाइडर मैन: फार फॉर्म होम के साथ पार्टनरशिप की है. इसी के चलते फिल्म के थीम्ड वाला फोन केस ग्राहकों को दिया जाएगा. यह फोन शानदार फीचर्स से लैस है.
नई दिल्ली. Realme X India Launch: भारतीय ग्राहकों के बीच खास पहचान बना चुकी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रेडमी जल्द ही भारत में नए स्मार्टफोन लॉन्च की तैयारी कर रही है. रेडमी आने वाले महीनों में अपने ब्रांड न्यू फोन और शानदार फीचर्स से लैस स्मॉर्टफोन रियलमी एक्स को लॉन्च कर सकती है. रियलमी के सीईओ माधव सेठ ने हाल ही में कहा था कि कंपनी साल 2019 की दूसरी छमाही में रियलमी एक्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. सीईओ माधव सेठ ने अपना नाम बदलकर भी माधव एक्स रख लिया है, जिससे साफ पता चलता है कि रियलमी एक्स जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है. रियलमी कंपनी ने मार्वेल की आने वाली फिल्म स्पाइडर मैन: फार फॉर्म होम के साथ पार्टनरशिप की है. इस पार्टनरशिप के तहत सभी रियलमी एक्स स्मार्टफोन के साथ ग्राहकों को स्पाइडर मैन: फार फॉर्म होम थीम्ड वाले फोन केस दिए जाएंगे.
रियलमी एक्स स्मार्टफोन भारत में कब लॉन्च होगा इसके बारे में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. वहीं रियलमी की तरफ से क्या स्मार्टफोन के लॉन्च के समय स्पाइडर मैन: फार फॉर्म होम थीम्ड वाले फोन केस को लॉन्च किया जाएगा यह भी साफ नहीं हो सकता है. हालांकि संभव है कि कंपनी 4 जुलाई को स्पाइडर मैन थीम्ड वाले फोन केस को लॉन्च करे क्योंकि इसी दिन स्पाइडर मैन: फार फॉर्म होम फिल्म भारत में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. रियलमी एक्स को जुलाई के बीच में भारत में लॉन्च किया जा सकता है. फोन के बैक में चार कैमरे दिए जा सकते हैं, जिसमें प्राइमरी कैमरा सेंसर 64 मेगा पिक्सल का हो सकता है.
बता दें कि रियलमी एक्स को पहले ही चीन में तीन वैरिएंट में लॉन्च किया जा चुका है. एक रिपोर्ट के मुताबिक रियलमी एक्स में स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर हो सकता है, जिसमें कुछ नए अपग्रेड भी शामिल होंगे. रियलमी एक्स स्पोर्टस में 6.5 इंच का एफएचडी+अमोल्ड डिसप्ले के साथ थ्री जी ग्लास्टिक रियर पैनल भी मिलेगा. फोन में 16 मेगापिक्सल सेंसर का पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया है. साथ ही बैक में 48 मेगापिक्सल का सोनी IMX686 का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगा पिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया हुआ है.
रियलमी एक्स स्मार्टफोन में ग्राहकों को शानदार बैटरी बैकअप की भी सुविधा मिलेगी. कंपनी की तरफ से 3765 mAH की बैटरी VOOC 3.0 फ्लैश चार्जिंग सिस्टम के साथ दी हुई है. रियलमी एक्स स्मार्ट फोन कलरओएस पर ऑपरेट होता है जो एंड्रॉइड 9 पाई पर बेस्ड है। अनुमान के मुताबिक रियलमी एक्स स्मार्टफोन की कीमत रियलमी 3 प्रो से ज्यादा यानी 18000 से अधिक हो सकती है.