नई दिल्ली: Realme भारत में एक नई फोन सीरीज लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम Realme 13 Pro 5G सीरीज। रियलमी की इस नई फोन सीरीज में दो स्मार्टफोन शामिल होंगे, जिसमें Realme 13 Pro 5G और Realme 13 Proप्लस 5G शामिल हैं। कंपनी ने हाल ही में इन अपकमिंग फोन के कलर वेरिएंट के साथ-साथ इसकी लॉन्च डिटेल्स को भी कंफर्म किया है।
30 जुलाई को लॉन्च होंगे फोन
Realme के ये दोनों नए फोन 30 जुलाई को लॉन्च होंगे। इस फोन सीरीज के लॉन्च इवेंट की लॉन्च डिटेल्स दोपहर में कंपनी के सोशल मीडिया हैंडल पर आयोजित की जाएंगी। आइए आपको इन फोन की कुछ संभावित और कंफर्म स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में बताते हैं।
Realme 13 Pro फोन AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ अल्ट्रा-क्लियर कैमरा सपोर्ट करेगा। इस सीरीज के फोन कंपनी के AI-फर्स्ट फोटोग्राफी आर्किटेक्चर HYPERIMAGE+ के साथ आने वाले पहले फोन होंगे।
कंपनी ने कुछ स्पेसिफिकेशन्स कंफर्म की हैं
कंपनी ने Realme 13 Pro+ 5G की कैमरा की जानकारी को भी कंफर्म किया है। इस फोन के बैक मेन कैमरा 50MP Sony LYT 701 सेंसर और ओआईएस सपोर्ट के साथ दिया जाएगा । इस फोन का दूसरा बैक कैमरा 50MP Sony LYT 600 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा लेंस के साथ आएगा, जो 3x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करेगा।
Realme ने दावा किया है कि उनके आने वाले स्मार्टफोन TÜV हाई-रेजोल्यूशन कैमरा सर्टिफिकेशन के साथ आएंगे। इन दोनों फोन को ग्लास बैक एडिशन के साथ दो कलर ऑप्शन- Monat Purple और Monat Gold शेड्स में लॉन्च किया जाएगा। इन दोनों के अलावा इन फोन का एक वीगन लेदर एडिशन भी लॉन्च किया जाएगा, जो लीफ-ग्रीन कलर का होगा।
रियलमी के ये दोनों बहुत से एआई फीचर्स के साथ लॉन्च करने वाला है। इसकी कीमत के बारे में फिलहाल तो कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस फोन को मिडरेंज प्राइज सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा। इस लिहाजे से फोन की शुरुआती कीमत 20,000-25,000 की रेंज में होने की उम्मीद जताई जा रही है।
ये भी पढ़े :-Jammu-Kashmir: डोडा में सुरक्षाबलों के जाल में फंसे आतंकवादी, मुठभेड़ जारी
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…
संजय लीला भंसाली की मचअवेटेड फिल्म 'लव एंड वॉर' की कास्टिंग हर दिन और रोमांचक…
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में LGBTQ समुदाय को बाहर का रास्ता…