नई दिल्ली. अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. रियलमी यू1 फोन के दाम एक बार फिर कम हो गए हैं. ग्राहक इस ऑफर का फायदा अमेजन इंडिया पर उठा सकते हैं. यह फोन दो वैरिएंट 3जीबी रैम + 32जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम + 64जीबी में उपलब्ध है. दोनों की मॉडल्स के दाम घटे हैं.
रियलमी यू1 पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुआ था. इस फोन की सबसे बड़ी खासियत वाटरड्रॉप नॉच, ड्यूल कैमरा सेटअप, 6.3 इंच स्क्रीन और अलग से माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट था. कीमतें घटने का ऐलान रियलमी ने ट्विटर पर भी किया. 3जीबी रैम + 32जीबी वाले मॉडल की कीमत घटकर 9,999 रुपये और 4जीबी रैम + 64जीबी वाले मॉडल की कीमत 11,999 रुपये हो गई है. फरवरी में रियलमी यू1 के दाम घटाकर 10,999 रुपये और 13,999 रुपये किए गए थे. इसका मतलब है कि ग्राहकों को यह फोन 1000 रुपये सस्ता पड़ेगा.
अमेजन डॉट इन और रियलमी ई स्टोर पर फोन की नई कीमतें भी दिखने लगी हैं. यह फोन गोल्ड, ब्लैक और ब्लू कलर में उपलब्ध है. अमेजन ने इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट ईएमआई के ऑप्शंस दिए हैं.
रियलमी यू1 की खासियतें: ड्यूल नैनो सिम वाला रियलमी यू1 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है. इसमें 6.3 इंच की फुल एचडी एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है. यह स्मार्टफोन ऑक्टाकोर मीडिया टेक हेलियो पी70 एसओसी से लैस है.
रियलमी यू1 में पीछे की ओर 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल वाला कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं सेल्फी लेने के लिए 25 मेगापिक्सल का सोनी IMX576 सेंसर वाला कैमरा भी है. पावर देने के लिए 3500एमएएच बैटरी दी गई है. यह फोन 168 ग्राम का है. इसमें वाई-वाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ओटीजी सपोर्ट और 3.5 एमएम जैक जैसे फीचर भी हैं. सिक्योरिटी के लिए पीछे फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.
Xiaomi Foldable Phone : शाओमी इस दिन लॉन्च कर सकता है फोल्डेबल मोबाइल फोन, ये हो सकती है कीमत
मारुति सुजुकी ने भारत से निर्यात की शुरुआत 1986 में की थी। पहली बड़ी खेप…
भारत में हर राज्य में शराब की कीमतें अलग होती हैं और इसका मुख्य कारण…
यहां जानिए 2025 आईपीएल में खेलने वाली सभी 10 टीमों में हर एक टीम का…
ऑस्ट्रेलिया ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल को लेकर…
बॉलीवुड के पॉपुलर डायरेक्टर अनुराग कश्यप, जो अपनी बेबाक शैली और अनोखे विषयों वाली फिल्मों…
उर्विल टी20 प्रारूप में सबसे तेज सतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।यह रिकॉर्ड…