नई दिल्ली. स्मार्ट फोन Realme U1 28 नवंबर को यानी आज भारत में लॉन्च किया जाएगा. इस लॉन्च का आयोजन नई दिल्ली में दोपहर 12:30 बजे से होगा. गौरतलब है कि ये भारत का पहला ‘इंडिया सेल्फी प्रो’ होगा. रियलमी ने पहले ही कहा है कि ये नया U सीरीज का फोन मीडियाटेक हिलियो P70 प्रोसेसर पर ही काम करेगा. इस फोन को लेकर एमेजन ने अपनी वेबसाइट पर पहले से ही नोटिफाई मी का पेज जारी कर दिया है.कंपनी इस इवेंट का लाइवस्ट्रीम भी करेगी. इस फोन की बिक्री अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर होगी. फोन की सटीक कीमत इसके लॉन्च के बाद ही सामने आएगी. इसी साल अक्टूबर में जब मीडियाटेक ने हेलियो प्रोसेसर पी70 को लॉन्च किया था तभी रियलमी ने कह दिया था कि कंपनी इस नए प्रोसेसर के साथ सबसे पहला स्मार्टफोन लॉन्च करेगी.
ये हो सकते हैं फीचर्स
वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले वाले इस फोन की कीमत 15,000 रुपये के आस पास हो सकती है. फोन में मीडियाटेक का हिलियो पी70 प्रोसेसर होगा. ये ऑक्टाकोर पर कारेगा. इसमें AI आधारित फीचर्स को सपोर्ट करने वाला 12nm फिनफिट प्रोसेसर होगा. इस फोन में 296 फेशियल रिकॉग्निशन प्वाइंट्स होने की उम्मीद भी की जा रही है. फोन को लेकर जानकारी है कि इसमें 25 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया जा सकता है. साथ ही इसमें FHD+ डिस्प्ले होगा जिसका रेजॉल्यूशन 2340×1080 पिक्सल तक रखे जाने की संभावना है. इसके अलावा 4230mAh बैटरी बैकअप है. फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी का इनटरनल स्टोरेज हो सकता है. फोन में एलईडी फ्लैश, अपर्चर एफ/ 2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी औप अपर्चर एफ 2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर संभव है.
फोन लॉन्च की लाइव स्ट्रीमिंग आप यहां देख सकते हैं-
प्रशांत विहार में धमाके वाली जगह पर NSG की फॉरेंसिक टीम ने सैंपल को अपने…
नई दिल्ली: बांग्लादेश इस्कॉन ने गुरुवार को बड़ा फैसला लिया. इस्कॉन ने चिन्मय प्रभु को…
नई दिल्ली: आईपीएल 2025 में बांग्लादेश का कोई भी खिलाड़ी शामिल नहीं होगा. इसकी वजह…
अगर पूजा या व्रत से पहले कोई संकल्प नहीं लिया जाए तो वह अधूरा होता…
डरबन के मैदान पर साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच…
लखनऊ/नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने…