नई दिल्ली: रियलमी ने अपने फैन फेस्टिवल की घोषणा कर दी है। यह इवेंट 24 अगस्त, 2022 से 28 अगस्त, 2022 तक Flipkart, Amazon, realme.com और मेनलाइन चैनलों पर लाइव होने वाला है। Realme फैन फेस्टिवल के तहत, कंपनी टैबलेट, लैपटॉप और वियरेबल्स सहित विभिन्न उपकरणों की खरीद पर बड़ी छूट दे रही है। जिसमें इसके TWS ईयरबड्स और स्मार्टवॉच शामिल हैं। छूट के अलावा कंपनी खरीदारों को विभिन्न बैंक ऑफर भी दे रही है। अगर आप एक नए लैपटॉप, टैबलेट, ईयरबड्स या स्मार्टवॉच की योजना बना रहे हैं, तो यहां आप हम को कुछ टॉप ऑफर्स की जानकारी दे रहे हैं।
इस सेल के दौरान, Realme Pad Mini (3GB+32GB WiFi वेरिएंट) पर 1,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट और 500 रुपये का प्रीपेड डिस्काउंट ऑफर मिलेगा। इसके अलावा, डिवाइस पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। जिसके बाद यह डिवाइस 8,549 रुपये में उपलब्ध होगा। हालांकि भारत में इसकी कीमत 10,999 रुपये है।
वहीं Realme Pad Mini (4GB+64GB WiFi वेरिएंट) पर 1,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट और 500 रुपये का प्रीपेड डिस्काउंट ऑफर है। इसके बाद आप इस डिवाइस को 12,999 रुपये की कीमत के बजाय 10,349 रुपये में खरीद पाएंगे।
इसके अलावा, कंपनी Realme Pad Mini (4GB+64GB Wifi + LTE वेरिएंट) और (3GB+32GB Wifi + LTE वेरिएंट) की खरीद पर 1,000 रुपये की छूट दे रही है। इन डिस्काउंट के बाद ये डिवाइस क्रमश: 12,749 रुपये और 10,799 रुपये में उपलब्ध होंगे।
Realme Pad Slim के 3GB+32GB वाईफाई वेरिएंट पर सेल के दौरान 1,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट और 1,000 रुपये के प्रीपेड डिस्काउंट मिलेगा, जिसके बाद यह 7999 रुपये में उपलब्ध होगा।
बता दें कि रियलमी HDFC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर 2,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट भी दे रही है। इस छूट के बाद डिवाइस का 4GB + 64GB वाईफाई वेरिएंट 17,999 रुपये की कीमत में मिलेगा। जबकि 4GB + 64GB वाईफाई + 5G वेरिएंट और 6GB + 128GB वाईफाई + 5G वेरिएंट क्रमश: 23,999 रुपये और 25,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होंगे।
लैपटॉप की बात करें तो, i3 प्रोसेसर के साथ Realme Book Slim का 8GB + 256GB वेरिएंट फैन फेस्टिवल के दौरान 9,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध होगा। इस छूट के बाद लैपटॉप की कीमत 46,999 रुपये से कम होकर 37,999 रुपये हो जाएगी।
वहीं i5 प्रोसेसर के साथ Realme Book Slim का 16GB + 512GB वेरिएंट 7,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध होगा, जिसके बाद,आप इसे 52,999 रुपये की कीमत पर खरीद पाएंगे।
वियरेबल्स की बात करें तो सेल के दौरान Realme Buds Air Pro TWS ईयरबड्स पर 1,000 रुपये की छूट मिलेगी, जिसके बाद ये 3,999 रुपये में उपलब्ध होंगे।
वहीं दूसरी ओर Realme Buds Q2 पर 500 रुपये की छूट के बाद यह 1,999 रुपये में उपलब्ध होगा। जबकि रियलमी वॉच 2 और रियलमी वॉच 2 प्रो पर 500 रुपये की छूट मिलेगी, जिसके बाद वे 2,999 रुपये और 4,499 रुपये में उपलब्ध होंगे।
पहले किया दुष्कर्म फिर मार डाला! सोनाली के भाई ने पीए पर लगाए सनसनीखेज़ आरोप
बिहार के नालंदा जिले के राजगीर में शनिवार को शुरू हुए तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव…
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला पहले एटीएम पर ज्वलनशील पदार्थ डालती है…
महाकुंभ के डीएम विजय किरन आनंद का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए…
कर्नाटक के शिमोगा जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां टीवी के रिमोट…
हरियाणा के फरीदाबाद में एक दिल दहला देने वाली हत्या की घटना सामने आई है।…
भारत की बैडमिंटन स्टार और दो बार रह चुकी ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु 22…