Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Realme Holi Days sale: अमेजन, फ्लिपकार्ट पर होली डेज सेल में रियलमी के इन स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट, जल्द खरीदें रियलमी 3, रियलमी U1, रियलमी 2 प्रो और रियलमी C1

Realme Holi Days sale: अमेजन, फ्लिपकार्ट पर होली डेज सेल में रियलमी के इन स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट, जल्द खरीदें रियलमी 3, रियलमी U1, रियलमी 2 प्रो और रियलमी C1

Realme Holi Days sale: होली के मौके पर ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल फ्लिपकार्ट और अमेजन पर स्मार्टफोन्स की खरीद पर भारी छूट मिल रही है. होली डेज सेल के तहत फ्लिपकार्ट, अमेजन और Realme.com पर चीन की कंपनी ओप्पो (OPPO) के सब ब्रांड रियलमी (Realme) की सेल लगी है. ग्राहक 15 मार्च तक Realme 3, रियली यू1, रियलिमी सी1, रियलमी 2 प्रो पर 1000 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं. जल्दी करें, कहीं यह ऑफर हाथ से निकल न जाए.

Advertisement
Realme 3, Realme U1, Realme 2 Pro and Realme C1
  • March 14, 2019 12:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः होली के अवसर पर ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल्स पर ऑफर्स की भरमार चल रही है. इलेक्ट्रोनिक प्रोडक्ट्स समेत स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहे हैं. इसी कड़ी में शॉपिंग पोर्टल फ्लिपकार्ट, अमेजन और वेबसाइट पर चीन के स्मार्टफोन निर्माण कंपनी ओप्पो के सब ब्रांड रियलमी (Realme) की सेल चल रही है. इस सेल में रियलमी के हालिया लॉन्च Realme 3 समेत रियली यू1, रियलिमी सी1, रियलमी 2 प्रो पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. यह सेल 13 मार्च से 15 मार्च तक चलेगी और इसमें 1000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. इन चारों स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट के साथ ही मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान का भी फायदा मिलेगा.

अगर आप फ्लिपकार्ट और Realme.com पर एचडीएफसी बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से रियलमी 3 (Realme 3) खरीदेंगे तो 500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. रियलमी 3 की कीमत 8,999 रुपये से शुरू होती है. वहीं अमेजन और Realme.com पर रियलमी यू1 (Realme U1) खरीदेंगे तो 1000 रुपये का सीधा डिस्काउंट मिलेगा. रियलमी यू 1 की कीमत 9,999 रुपये से शुरू होती है.

अगर आप फ्लिपकार्ट और Realme.com पर रियलमी 2 प्रो (Realme 2 Pro) खरीदते हैं तो आपको 1000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा. रियलमी 2 प्रो की कीमत 11,990 रुपये से शुरू होती है. आप रियलमी सी1 (Realme C1) फ्लिपकार्ट और Realme.com पर 7,499 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके साथ ही ग्राहक 99 रुपये से लेकर और ज्यादा कीमत का मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान भी ले सकते हैं. मालूम हो कि रियलमी 3 की बीते मंगलवार को सेल लगी दोपहर 12 बजे और शाम 8 बजे सेल लगी थी. कुछ ही मिनटों में हजारों स्मार्टफोन बिग गए. रियलमी का बजट स्मार्टफोन लोगों में काफी पॉप्युलर है.

Vivo Carnival Sale on Amazon: अमेजन पर हो रही वीवो कार्निवल सेल में इन स्मार्टफोन पर मिल रही है हजारों रुपये की छूट

Spy Ravinder Kaushik Movie: इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड के बाद मशहूर जासूस रविंद्र कौशिक पर फिल्म बना रहे राज कुमार गुप्ता

Tags

Advertisement