Realme C11 2021: 5,000mAh बैटरी के साथ Realme C11 (2021) भारत में लॉन्च, कीमत 6,999 रुपये

Realme C11 2021: Realme C11 (2021) स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। नया रियलमी फोन Realme C11 का बदला हुआ अवतार है, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था। फोन में HD+ डिस्प्ले, सिंगल रियर कैमरा, 5,000mAh की बैटरी, और 10वॉट चार्जिंग जैसे एंट्री-लेवल फीचर्स दिए गए हैं। 

Advertisement
Realme C11 2021: 5,000mAh बैटरी के साथ Realme C11 (2021) भारत में लॉन्च, कीमत 6,999 रुपये

Aanchal Pandey

  • June 28, 2021 6:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली. Realme C11 (2021) स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। नया रियलमी फोन Realme C11 का बदला हुआ अवतार है, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था। फोन में HD+ डिस्प्ले, सिंगल रियर कैमरा, 5,000mAh की बैटरी, और 10वॉट चार्जिंग जैसे एंट्री-लेवल फीचर्स दिए गए हैं। 

Realme C11 2021 के सिंगल 2GB + 32GB वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है। इसे ऐमेजॉन इंडिया और ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है। रियलमी के इस नए स्मार्टफोन को ग्राहक कूल ब्लू और कूल ग्रे कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे।

इस स्मार्टफोन में 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ  6.5-इंच (1600 x 720 पिक्सल) HD+ LCD मिनी ड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन के रियर में फोटोग्राफी के लिए 8MP का कैमरा मौजूद है. इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है।

Realme C11 2021 में 2GB LPDDR4x रैम और IMG8322 GPU के साथ 1.6GHz ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863A प्रोसेसर दिया गया है। इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Toyota Urban Cruiser SUV Launched: टोयोटा की छोटी SUV अर्बन क्रूजर भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

President Kovind Salary: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोले- हमें 5 लाख सैलरी मिलती है तो पौने 3 लाख टैक्स जाता है, सोशल मीडिया पर जमकर चलने लगे मीम्स

Tags

Advertisement