नई दिल्ली. रियलमी भारत में अपना पहला 64-मेगापिक्सेल कैमरा फोन लॉन्च करने के लिए तैयार है. कंपनी ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह 8 अगस्त को नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में फोन को लॉन्च करेगी. रियलमी के एक अन्य टीजर से पता चला है कि अगले स्मार्टफोन में क्वाड-कैमरा सेटअप होगा. ऐसा कैमरा किसी भी रियलमी फोन के लिए पहली बार होगा. रियलमी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसके बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया जिसमें लिखा, हम 8 अगस्त को स्मार्टफोन के कैमरे में एक बड़ी छलांग लगा रहे हैं और हम इसे भारत में कर रहे हैं. तैयार हो जाइए क्योंकि हम अपने कैमरा इनोवेशन इवेंट में दुनिया के पहले 64 मेगापिक्सल क्वाड कैमरा स्मार्टफोन को लॉन्च करेंगे और यह इस सीजन का पहला सरप्राइज है. देखते रहो.
रियलमी मोबाइल्स के सीईओ माधव सेठ ने इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी. उन्होंने एक ट्वीट में बताया कि ये नया रियलमी स्मार्टफोन दुनिया का पहला 64 मेगापिक्सल वाला स्मार्टफोन होगा. उन्होंने बताया कि इसमें 64 मेगापिक्सल क्वाड कैमरा (चार कैमरा) जीडब्ल्यू 1 सबसे बड़ा 1/ 1.72 सेंसर और मेगा 1.6 पिक्सल कैमरा होगा जो कम रोशनी में भी अद्भुत और स्पष्ट शॉट्स लेगा.
48-मेगापिक्सल के मिड-रेंज और प्रीमियम डिवाइस कई कंपनियों द्वारा लॉन्च किए जा चुके हैं. अब स्मार्टफोन कंपनियां 64-मेगापिक्सल कैमरा फोन लॉन्च करने की दौड़ में हैं. रियलमी के अलावा, शाओमी के रेडमी ने भी 64-मेगापिक्सेल कैमरा फोन लॉन्च करने की योजना बनाई है. रेडमी ने हाल ही में एक नया टीजर पोस्ट किया है जिसमें पूरे 64 एमपी रिजॉल्यूशन में एक फोटो की साइड-बाय-साइड तुलना और सब्जेक्ट का क्लोज अप है.
आगामी 64-मेगापिक्सल कैमरा फोन सैमसंग के 64-मेगापिक्सल छवि सेंसर पर आधारित हैं. कहा जाता है कि ISOCELL ब्राइट GW1, सैमसंग के लेटेस्ट इमेज सेंसर को ब्राइट सेटिंग में कम रोशनी और बेहतर डिटेल में बेहतर इमेज देने के लिए है.
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…
बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…
बता दें कि लेबनान में पिछले 2 साल से राष्ट्रपति का पद खाली था। इस…