Realme 5 Pro Price Specifications: 20 अगस्त को रियलमी भारत में अपनी अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज रियलमी 5 को लॉन्च करने जा रहा है. रियलमी 5 और रियलमी 5 प्रो मोबाइल फोन की लॉन्चिंग से पहले इनके स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में जानकारी सामने आई है. रियलमी 5 प्रो में 48 मेगापिक्सल सोनी IMX586 प्राइमरी कैमरा सेंसर लगा होगा. दोनों ही फोन में क्वैड कैमरा यानी चार रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. साथ ही कंपनी का दावा है कि रियलमी 5 भारत का पहला 10000 रुपये से कम कीमत का क्वैड कैमरा यानी चार कैमरा वाला स्मार्टफोन होगा. (Smartphone under 10000)
नई दिल्ली. चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी अपने 20 अगस्त को रियलमी 5 सीरीज को लॉन्च करने जा रहा है. लॉन्चिंग से पहले रियलमी 5 और रियलमी 5 प्रो के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में खुलासा हुआ है. साथ ही कंपनी की ओर से रियलमी 5 मोबाइल फोन की भारत में कीमत के बारे में भी संकेत दिया गया है. रियलमी 5 सीरीज के दोनों मोबाइल फोन क्वैड कैमरा यानी चार रियर कैमरा से लैस होंगे. वहीं रियलमी 5 प्रो का प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल सोनी IMX586 सेंसर का होगा. आइए जानते हैं कि रियलमी 5 सीरीज के इन अपकमिंग स्मार्टफोन्स में क्या स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स होंगे खास.
Realme 5 Pro Specifications, Features:
रियलमी 5 प्रो के बारे में ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने पहले ही जानकारी साझा कर रखी है. जिसके मुताबिक इस फोन में चार रियर कैमरे होंगे जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्रमुख कैमरा सेंसर लगा होगा. इसके अलावा फोन में 119 डिग्री का वाइड एंगल लेंस, 4 सेंटीमीटर का सुपर मैक्रो लेंस और एक पोट्रेट लेंस लगा होगा. साथ ही रियलमी 5 प्रो मोबाइल फोन VOCC फ्लैश चार्ज 3.0 तकनीक पर आधारित होगा, इसकी बैटरी को मात्र 30 मिनट में 55 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा.
Some achievements on our technology journey
A. 1st to bring 48MP Quad camera smartphone in India
B. World’s 1st Quad camera smartphone under 10k 1st in India
C. Powerful Qualcomm chipset 1st time ever launching in India
All on 20th Aug #ProudIndian#HappyIndependenceDay pic.twitter.com/r9xDQt7PwM— Madhav Sheth (@MadhavSheth1) August 15, 2019
Realme 5 Price in India: रियलमी 5 की भारत में कीमत
रियलमी के सीईओ माधव शेठ ने ट्विटर पर रियलमी 5 मोबाइल की कीमत के बारे में संकेत दिए हैं. माधव शेठ ने ट्वीट कर बताया है कि आगामी स्मार्टफोन भारत का पहला ऐसा फोन होगा जिसमें 48 मेगापिक्सल का क्वैड कैमरा सेटअप लगा है. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि भारत में 10000 रुपये से कम कीमत का क्वैड कैमरा यानी चार कैमरे वाला पहला स्मार्टफोन भी इसमें से ही होगा. यानी कि अंदाजा लगाया जा सकता है कि रियलमी 5 की कीमत भारत में 10,000 रुपये के आस-पास रहने वाली है. हालांकि रियलमी 5 प्रो मोबाइल फोन की कीमत इससे कहीं ज्यादा रहने के आसार हैं.
Apple iPhone 11 Launch Date: एपल आईफोन 11 का इंतजार हुआ खत्म, 10 सिंतबर को होगा लॉन्च