Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Realme 3 Sale India: 12 मार्च दोपहर 12 बजे से रियलमी 3 की पहली सेल, फ्लिपकार्ट और @realme.com पर खरीदें लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन

Realme 3 Sale India: 12 मार्च दोपहर 12 बजे से रियलमी 3 की पहली सेल, फ्लिपकार्ट और @realme.com पर खरीदें लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन

Realme 3 Sale India: फ्लिपकार्ट और @realme.com पर 12 मार्च दोपहर 12 बजे से रियलमी 3 मोबाइल फोन की पहली सेल है. रियलमी 3 बजट स्मार्टफोन को कंपनी ने भारत में 4 मार्च को लॉन्च किया था. यह दो वैरिएंट में उपलब्ध है. Realme 3 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 8,999 रुपये है. जानिए इस फोन की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन. smartphone under 10000, smartphone under 10k

Advertisement
realme mobile bonanza sale from march 25 to march 28
  • March 11, 2019 10:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. 4 मार्च को भारत में लॉन्च हुए चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी के बजट मोबाइल फोन Realme 3 की मंगलवार को पहली सेल है. आप फ्लिपकार्ट और रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट Realme.com पर 12 मार्च दोपहर 12 बजे से यह फोन खरीद सकते हैं. आपको बता दें कि चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने अपने लेटेस्ट बजट मोबाइल फोन 4 मार्च को भारत में लॉंच किया था. इसकी शुरुआती कीमत 8,999 रुपये है. यह फोन कंपनी के पहले आए Realme 2 का एड्वांस्ड वर्जन है. भारत में Realme 3 के दो वैरिएंट मंगलवार से बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. इसके 3 जीबी+32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है. वहीं इसके 4 जीबी+64जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है.

Realme 3 के स्पेसिफिकेशन-
रियलमी 3 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलीओ पी-70 प्रोसेसर पर काम करता है. इसके अलावा फोन में 4,230 mAH की बैटरी लगी है लेकिन फास्ट चार्जिंग फीचर की सुविधा नहीं है. Realme 3 में 6.2 इंच बड़ी एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. साथ ही डिस्प्ले में कॉर्नर गोरिला ग्लास 3 दिया गया है.

Realme 3 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे लगे हैं. साथ ही सेल्फी के लिए फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जिसमें आपको फेस अनलॉक फीचर भी मिलेगा. इस फोन में ब्लैक, डायनामिक ब्लैक और रेडिएंट ब्लू तीन कलर्स के विकल्प हैं.

Amazon Honor Days Sale: अमेजन मोबाइल सेल में ऑनर 8 सी, 8 एक्स, 7 सी और ऑनर प्ले स्मार्टफोन्स पर 7,000 रुपये तक की छूट

Asus OMG Days Sale: 11 से 14 मार्च तक फ्लिपकार्ट पर आसुस की सेल में इन स्मार्टफोन पर मिल रही है हजारों रुपये की छूट

Tags

Advertisement