नई दिल्ली. रियलमी 3 प्रो भारत में 22 अप्रैल को लॉन्च होगा. कंपनी ने गुरुवार को एक ट्वीट के जरिए इसकी पुष्टि की. रियलमी के सीईओ माधव सेठ ने बुधवार को दावा किया था कि रियलमी 2 प्रो अपने सेगमेंट में फोर्टनाइट सपोर्ट करने वाला पहला फोन होगा. रियलमी के इस फ्लैगशिप फोन को शाओमी के नोट 7 प्रो से टक्कर लेने के लिए डिजाइन किया गया है. पिछले महीने रियलमी 3 के साथ रियलमी 3 प्रो के लॉन्च का भी ऐलान किया गया था.
कंपनी के ट्वीट के मुताबिक, यह फोन भारत में 22 अप्रैल को दोपहर 12.30 बजे दिल्ली यूनिवर्सिटी कैंपस में लॉन्च किया जाएगा. बुधवार को एक अलग ट्वीट में रियलमी सीईओ सेठ ने रियलमी 2 प्रो के गेमिंग पर फोकस्ड हार्डवेयर पर बात की थी. उन्होंने कहा था कि यह पहला ऐसा फोन है जो अपने सेगमेंट में फोर्टनाइट को सीधे सपोर्ट करता है. रेडमी नोट 7 प्रो पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा, ”मैंने कुछ लेटेस्ट प्रो डिवाइसेज में गेम खेलने की कोशिश की, लेकिन वह इसे झेल नहीं पाए. जब स्पीड की बात आती है तो चिपसेट मायने रखता है.”
कंपनी ने अब तक रियलमी 3 प्रो के चिपसेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन पिछले महीने के ऐलान के मुताबिक फोन 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर से लैस होगा. सेठ ने इस हफ्ते की शुरुआत में रियलमी 3 प्रो का 3 कैमरा सैंपल शेयर किया था. एक तस्वीर में अपकमिंग रियलमी फोन के सेल्फी कैमरा का टीजर था. बाकी दो तस्वीरों में रियर-माउंटेड कैमरे के परफॉर्मेंस की झलक थी. कैमरे के सैंपल से पता चलता है कि फोन के मेन कैमरा के लिए खास एचडीआर सपोर्ट दिया गया है. साथ ही सेल्फी कैमरा का रेजॉल्यूशन 13 मेगापिक्सल से ज्यादा है.
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…