Advertisement
  • होम
  • टेक
  • RealMe 3 Pro India Launch: भारत में 22 अप्रैल को लॉन्च होगा रियलमी 3 प्रो, शाओमी नोट 7 प्रो को देगा टक्कर

RealMe 3 Pro India Launch: भारत में 22 अप्रैल को लॉन्च होगा रियलमी 3 प्रो, शाओमी नोट 7 प्रो को देगा टक्कर

RealMe 3 Pro India Launch: रियलमी 3 प्रो भारत में 22 अप्रैल को 12.30 बजे दिल्ली यूनिवर्सिटी कैंपस में लॉन्च किया जाएगा. इस फोन का यूजर्स को काफी दिनों से इंतजार था. यह अपने सेगमेंट में पहला ऐसा फोन होगा, जो फोर्टनाइट को सपोर्ट करता है.

Advertisement
realme smartphones
  • April 11, 2019 4:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. रियलमी 3 प्रो भारत में 22 अप्रैल को लॉन्च होगा. कंपनी ने गुरुवार को एक ट्वीट के जरिए इसकी पुष्टि की. रियलमी के सीईओ माधव सेठ ने बुधवार को दावा किया था कि रियलमी 2 प्रो अपने सेगमेंट में फोर्टनाइट सपोर्ट करने वाला पहला फोन होगा. रियलमी के इस फ्लैगशिप फोन को शाओमी के नोट 7 प्रो से टक्कर लेने के लिए डिजाइन किया गया है. पिछले महीने रियलमी 3 के साथ रियलमी 3 प्रो के लॉन्च का भी ऐलान किया गया था.

कंपनी के ट्वीट के मुताबिक, यह फोन भारत में 22 अप्रैल को दोपहर 12.30 बजे दिल्ली यूनिवर्सिटी कैंपस में लॉन्च किया जाएगा. बुधवार को एक अलग ट्वीट में रियलमी सीईओ सेठ ने रियलमी 2 प्रो के गेमिंग पर फोकस्ड हार्डवेयर पर बात की थी. उन्होंने कहा था कि यह पहला ऐसा फोन है जो अपने सेगमेंट में फोर्टनाइट को सीधे सपोर्ट करता है. रेडमी नोट 7 प्रो पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा, ”मैंने कुछ लेटेस्ट प्रो डिवाइसेज में गेम खेलने की कोशिश की, लेकिन वह इसे झेल नहीं पाए. जब स्पीड की बात आती है तो चिपसेट मायने रखता है.”

कंपनी ने अब तक रियलमी 3 प्रो के चिपसेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन पिछले महीने के ऐलान के मुताबिक फोन 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर से लैस होगा. सेठ ने इस हफ्ते की शुरुआत में रियलमी 3 प्रो का 3 कैमरा सैंपल शेयर किया था. एक तस्वीर में अपकमिंग रियलमी फोन के सेल्फी कैमरा का टीजर था. बाकी दो तस्वीरों में रियर-माउंटेड कैमरे के परफॉर्मेंस की झलक थी. कैमरे के सैंपल से पता चलता है कि फोन के मेन कैमरा के लिए खास एचडीआर सपोर्ट दिया गया है. साथ ही सेल्फी कैमरा का रेजॉल्यूशन 13 मेगापिक्सल से ज्यादा है.

Huawei P30 Pro Launched in India: 5 कैमरे और इन धांसू फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुए हुवावे पी P30 प्रो और पी 30 प्रो लाइट मोबाइल फोन, जानें कीमत और सेल के बारे में

Amazon India Fab Phones Fest Sale: अमेजन इंडिया फैब फोन्स फेस्ट सेल में आईफोन एक्स, वन प्लस 6टी समेत इन स्मार्टफोन्स और एक्सेसरीज पर पाएं भारी छूट

Tags

Advertisement