Realme 3 Launch India: Oppo के रियलमी ब्रांड का आगामी स्मार्टफोन Realme 3 भारत में 4 मार्च को लॉन्च होगा. कंपनी ने Realme 3 के लॉन्चिंग की आधिकारिक घोषणा कर दी है. Realme 3 एक बजट फोन है जिसमें ग्राहकों को कम दामों में कई बेहतरीन फीचर्स मिल सकते हैं.
नई दिल्ली. चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo अपना रियलमी ब्रांड का अगला स्मार्टफोन Realme 3 भारत में 4 मार्च को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने आधिकारिक रूप से Realme 3 के लॉन्चिंग इवेंट की घोषणा की है. Realme 3 का लॉन्चिंग इवेंट 4 मार्च को दोपहर साढ़े बारह बजे शुरू होगा. कंपनी ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट Realme 3 के लॉन्च की जानकारी दी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Realme 3 एक ड्यूअल कैमरा फोन है जिसमें कंपनी मीडिया टेक चिप सेट के होने के कयास लगाए जा रहे है. बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में Realme 2 Pro की तरह Snapdragon 660 प्रोसेसर मिलेगा. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार इस फोन में 48 मेगापिक्सल का धांसू कैमरा आने वाला है.
Look at the sky, the stars are unwrapping something celestial. Witness the launch of #realme3 #PowerYourStyle live on 4th March on our official handles and be a part of the cosmic event. Find out more at https://t.co/HrgDJTZcxv pic.twitter.com/gG0l0ZnBm1
— realme (@realmeIndia) February 22, 2019
कंपनी ने Realme 3 की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है. 4 मार्च को लॉन्च होने के बाद ही इस फोन से पर्दा उठेगा. हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि यह एक बजट स्मार्टफोन होगा. भारत में इसकी कीमत करीब 10 हजार रुपए हो सकती है.
Oppo F9 Pro Price Cut: 2 हजार रुपए सस्ता हुआ Oppo F9 Pro स्मार्टफोन, इन जगहों से खरीदें तो मिलेगा फायदा
Oppo F11 Pro Launch India: भारत में 5 मार्च को लॉन्च होगा Oppo F11 Pro स्मार्टफोन, जानिए अनुमानित कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन