नई दिल्ली. मोबाइल नेटवर्क की दुनिया में अगला दौर 5जी का है. कई देशों में 5जी तकनीक को विकसित करने के प्रयास जारी हैं. सैमसंग, शाओमी, रियलमी, हुवावे और वनप्लस जैसे स्मार्टफोन ब्रांड ने प्रीमियम 5जी फोन भी अनाउंस कर दिये हैं. इस बीच अच्छी खबर यह आ रही है कि मोबाइल प्रोसेसर निर्माता कंपनी क्वालकॉम ने भी मिडरेंज और बजट स्मार्टफोन रेंज के लिए 5जी चिपसेट तैयार करने की योजना तैयार कर ली है. क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6, 7 और 8 सीरीज के अंतर्गत अगले साल यानी 2020 में 5जी चिपसेट लॉन्च करेगा.
बर्लिन में आयोजित हो रहे आईएफए 2019 में क्वालकॉम ने अपनी 5जी तकनीक की योजनाओं का खुलासा किया है. क्वालकॉम का कहना है कि 5जी तकनीक को बढ़ावा देने के लिए वह 2020 में स्नैपड्रैगन 8, 7 और 6 सीरीज के जरिए 5जी मोबाइल फोन्स को प्लेटफॉर्म देगा.
आपको बता दें कि अभी तक क्वालकॉम सिर्फ महंगे और प्रीमियम 5जी स्मार्टफोन्स के लिए ही चिपसेट तैयार करता आया है. जो कि स्नैपड्रैगन 8 सीरीज के स्मार्टफोन्स में मौजूद है. हालांकि अब क्वालकॉम कंपनी स्नैपड्रैगन 7 और 6 सीरीज में भी 5जी चिपसेट तैयार करेगी. जिसके जरिए मिड रेंज और कम बजट वाले स्मार्टफोन्स में भी बेहतरीन 5जी नेटवर्क मिल सकेगा.
वर्तमान में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 और 7 सीरीज के चिपसेट मोटोरोला, शाओमी, वीवो, ओप्पो जैसी कंपनियों के 20,000 से कम कीमत वाले मोबाइल फोन में पाए जाते हैं. इन कंपनियों ने मिड रेंज में 5जी स्मार्टफोन्स की घोषणा भी कर दी है. इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत तक ये फोन बाजार में आ सकते हैं.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…