PUBG Mobile Star Challenge 2019:पबजी मोबाइल स्टार चैलेंज 2019 टूर्नामेंट की घोषणा कर दी गई है. पबजी इंडिया के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी दी है. टूर्नामेंट 1 जुलाई से शुरू हो रहा है जिसे जीतने वाले को ढाई लाख डॉलर का इनाम मिलेगा.
नई दिल्ली. पबजी वीडियो गेम के दिवानों के लिए खुशी की खबर आई है. पबजी ने अपने पबजी मोबाइल स्टार चैलेंज 2019 टूर्नामेंट का एलान कर दिया है. पबजी इंडिया के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी दी गई है. हालांकि, अभी तक गेम को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. इस टूर्नामेंट में पूरे देशभर से 32 पबजी मोबाइल कटेंट क्रिएटर्स PMSC 2019 टूर्नामेंट के लिए जाएंगे जिनमें टॉप 16 प्लेयर्स को वोटों के आधार पर चुना जाएगा. 1 जुलाई से पबजी मोबाइल स्टार चैलेंज 2019 टूर्नामेंट शुरू हो रहा है जिसे जीतने वाले को ढाई लाख डॉलर यानी करीब 1 करोड़ 72 लाख का ईनाम मिलेगा.
PMSC 2018 का फाइनल दुबई में आयोजित हुआ था जिसमें 10 इलाकों से 20 प्लेयर्स फाइनल में पहुंचे थे. जिनमें कई टीमों की एंट्री दुनियाभर के पबजी फैन्स की वोटों की आधार पर हुआ था. इस टूर्नामेंट को टीम ”RRQ Athena” ने जीता जिन्हें पबजी की ओर से 6 लाख डॉलर यानी करीब 4 करोड़ रुपए की इनाम राशि दी गई थी. पबजी का यह टूर्नामेंट पिछली साल काफी सफल रहा जिसके बाद कंपनी ने पबजी मोबाइल स्टार चैलेंज 2019 की घोषणा कर दी. माना जा रहा है कि पबजी स्टार चैलेंज टूर्नामेंंट 1 जुलाई से शुरु होकर 7 जुलाई को खत्म हो जाएगा.
https://twitter.com/PUBGMOBILE_IN/status/1144503464656904192
बता दें कि पबजी वीडियो गेम के नए अपेडट 30 में नई BRDM-2 गाड़ी (आर्मी टैंक) और Deagle पिस्तौल, लीज ग्रैब सिस्टम समेत कई शानदार अप्डेट्स का आनंद उठा सकते हैं. इनके साथ ही कंपनी ने गेम को प्लेयर्स को आसान बनाने के लिए और भी कई शानदार बदलाव किए हैं. पबजी की ओर ये नए अपडेट्स जारी कर दिए जा चुके हैं और मेन्टेनेंस खत्म होने के बाद जल्द ही यूजर्स इन नए अप्डेट्स का लाभ उठा सकेंगे.